एसबीआई में पीओ बनने का मौका, 2000 पदों पर होने जा रही है भर्ती, जानिए डिटेल्स

 सच्चिदानंद/ पटना. नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. अगर आप ग्रेजुएट हैं और बैंकर बनना चाहते हैं, तो एसबीआई से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं हो सकता. जी हां, एसबीआई में पीओ के 2000 पदों पर बहाली हो रही है. इसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना पड़ेगा और आपकी उम्र 21 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए. अगर आप इन दोनों मानकों पर खरा उतरते हैं तो 27 सितंबर से पहले तक एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको 750 रुपए का आवदेन शुल्क देना होगा. अगर आप चयनित हो जाते हैं तो आपको 41960 रुपए प्रति महीना वेतन मिलेगा. इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह बहुत बड़ा मौका है.

कितने हैं पद

स्टेट बैंक आफ इंडिया (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर यानि कि पीओ के 2000 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. 27 सितंबर से पहले तक इन पदों के लिए आवेदन कर आप बैंकिंग सेक्टर में कैरियर बनाने की शुरुआत कर सकते हैं. ऐसे युवाओं के लिए एसबीआई कुल 2000 पदों पर आवेदन स्वीकार कर रही है, जिसमें सामान्य श्रेणी के 810 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 540 पद, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 200 पद, अनुसूचित जाति के लिए 300 पद और अनुसूचित जनजाति के लिए 150 पद रिजर्व रहेंगे. किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त करने वाले या स्नातक के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

क्या होनी चाहिए उम्र सीमा

आवेदक की आयु 1 अप्रैल, 2023 को 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. अगर आप इन पदों के लिए चयनित जो जाते हैं, तो आपको 41960 रुपए प्रति महीना सैलरी मिलेगी. आपको बता दें कि इन पदों पर चयन हेतु उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन से गुजरना होगा. लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी. परीक्षा का पहला चरण प्रीलिम्स 100 अंकों का होगा. जिसमें इंग्लिश लैग्वेज के 30, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के 35 और रीजनिंग एबिलिटी के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे. तो वहीं दूसरा चरण मेंस का होगा. इसमें 250 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू व डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. विशेष जानकारी के लिए एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं.

Tags: Bank Job, Govt Jobs, Hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *