डिंडोर. मध्य प्रदेश के डिंडोरी में हुए एसडीएम निशा नापित हत्याकांड ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है. इस हत्याकांड में पल-पल नए राज सामने आ रहे हैं. मैट्रिमोनियल साइट से दोस्ती, फिर शादी और उसके बाद मौत की कहानी ने सभी को झकझोर दिया है. बताया जाता है कि निशा ने ग्वालियर निवासी मनीष से मंडला के गायत्री मंदिर में चुपचाप शादी की थी. इस शादी में उनके घरवाले शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने घरवालों को इस शादी के बारे में बहुत दिनों बाद बताया था. घरवालों ने भी इस शादी को स्वीकार कर लिया था. लेकिन, उन्हें इसका अंदाजा नहीं था कि उनकी अफसर बेटी की जिंदकी का अंत इस तरह से होगा.
एसडीएम निशा नापित शर्मा की दोस्ती मनीष से मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी. कुछ दिनों उनकी आपस में काफी देर तक बातें होने लगीं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और शादी का फैसला किया. दोनों ने मंडला के गायत्री मंदिर में 13 अक्टूबर 2020 को शादी कर ली. इसके बाद मनीष पत्नी के साथ ही रहा. बताया जाता है कि मनीष बेरोजगार था. कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी में अनबन होने लगी थी. मनीष को जब पता चला कि निशा के जरूरी कागजातों में वह नॉमिनी नहीं है तो वह बौखला गया. उसके बात उसने पत्नी की हत्या की योजना बनाई.
खौफनाक हत्याकांड को 10 पाइंट में जानें
- मामला उस वक्त सामने आया जब 28 जनवरी की दोपहर एसडीएम निशा का पति मनीष शर्मा उसे अस्पताल लेकर पहुंचा.
- एसडीएम निशा की हालत देखते ही डॉक्टरों ने तुरंत उसकी जांच की. जांच में पता चला कि उनकी मौत कई घंटे पहले हुई है.
- डॉक्टरों ने निशा का शव अस्पताल में ही रखा. उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.
- मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थोड़ी देर बाद कलेक्टर और एसपी भी अस्पताल पहुंचे.
- पूरा मामला देखने के बाद अधिकारियों को एसडीएम निशा की मौत संदिग्ध लगी.
- अधिकारियों के निर्देश के बाद पुलिस ने निशा का घर सील कर दिया और पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.
- पति मनीष शर्मा पुलिस अधिकारियों को कई तरह की बातें बताकर भ्रमित करता रहा.
- इस बीच फोरेंसिंक साइंस लैब (FSL) के अधिकारी निशा के घर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए.
- एफएसएल टीम को गद्दे और चादरों पर खून दिखाई दिया. इन्हें वॉशिंगमशीन में धोया और सुखाया गया था.
- सबूत मिलने के बाद पुलिस ने पति मनीष शर्मा को पत्नी के कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 11:32 IST