रिपोर्ट-ऋतु राज
मुजफ्फरपुर. एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए अच्छी खबर है. मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी और साइकेट्रिक में पीजी कोर्स शुरू होने वाला है. सब ठीक रहा तो अगले सत्र से इन दोनों कोर्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी. मेडिकल कॉलेज ने प्रस्ताव तैयार कर मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) को भेजा है. कॉलेज में पहले से पीजी के आठ और डीएनबी के चार कोर्स चल रहे हैं. यहां एमबीबीएस कोर्स में 120 सीटें हैं.
पीजी कोर्स में सीट बढ़ाने की कवायद
मेडिकल कॉलेज में पहले से जो कोर्स चल रहे हैं उनमें पीजी सीट बढ़ाने का भी प्रयास किया जा रहा है. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है. विभागों में शिक्षकों की सीटें खाली होने के कारण अब तक प्रस्ताव नहीं भेजा जा सका है. शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होने की उम्मीद है. इसलिए अगले सत्र से पीजी कोर्स में सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा. कॉलेज के इस प्रस्ताव पर एमसीआई की टीम कॉलेज का निरीक्षण कर इंफ्रास्ट्रक्चर देखने के बाद इस बारे में फैसला लेगी.
एमसीआई की टीम करेगी निरीक्षण
एसकेएमसीएच की प्राचार्य डॉ. आभा रानी सिन्हा ने जानकारी दी कि रेडियोलॉजी और साइकेट्रिक के विभागाध्यक्ष ने यह आग्रह किया था कि उनके विभाग में पीजी कोर्स शुरू किया जाए. इसलिए इन दोनों विभागों में नये पीजी कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव एमआईसी को भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- Railway : अब अभयपुर में भी रुकेगी बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस, नोट कीजिए तारीख और टाइम
पीजी सीट बढ़ाने पर विचार
एमसीआई की टीम जल्द ही कॉलेज में इंफ्रास्ट्रक्चर और बेसिक सुविधाओं का जायजा लेगी. अगर एमआईसी ने मंजूरी दे दी तो उसके बाद अगले सत्र से कोर्स शुरू होने की संभावना रहेगी.इसकी तैयारी की जा रही है. डॉ आभा ने बताया पुराने कोर्सों में भी सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा जाएगा
.
Tags: College education, Local18, Muzaffarpur latest news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 13:02 IST