जितेंद्र/फरीदाबादः भारत ही नहीं, एशिया में सबसे ऊंची हनुमानजी की बैठी मुद्रा में मूर्ति फरीदाबाद में है. इस मूर्ति की ऊंचाई 111 फीट है. यह अद्वितीय स्थल हनुमान तीर्थ स्थल के रूप में प्रसिद्ध है. यह प्रतिमा अरावली पहाड़ियों के बीच गुरुग्राम रोड पर है. हर मंगलवार और शनिवार को यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.
मान्यता है कि यहां आने वाला कोई भक्त खाली हाथ और निराश नहीं लौटता. मंदिर के पुजारी की मानें तो इस मूर्ति की ऊंचाई 111 फीट है, जो एशिया में हनुमानजी की सबसे बड़ी बैठी हुई मूर्ति है. इस मूर्ति का निर्माण कार्य 2010 में शुरू हुआ और 2017 तक चला. राजस्थान के कलाकारों ने इस मूर्ति का निर्माण किया है.
दिल्ली एनसीआर से खूब आते हैं भक्त
पुजारी ने बताया कि मूर्ति बनाने में काफी खर्चा हुआ है, लेकिन यह भी भक्तों ने ही किया है. तमाम भक्तों ने मूर्ति निर्माण में योगदान दिया है. हनुमानजी की यह मूर्ति 2017 में बनकर तैयार हुई थी. अरावली के इस सुनसान इलाके में पहले लोग आने से डरते थे, लेकिन जब से हनुमानजी की मूर्ति की स्थापना हुई है, तब से यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है. बताया कि इस मूर्ति को देखने कई राज्यों से लोग आते हैं. खासर दिल्ली एनसीआर से बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचते हैं.
.
Tags: Faridabad News, Hanuman Temple, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 16:40 IST