नई दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास (Kushal Das) ने शनिवार को कहा कि आगामी एएफसी एशियाई कप 2022 (AFC Asian Cup-2022) देश में महिलाओं के खेल को बढ़ावा देगा और इसके बारे में जागरूकता फैलाएगा. एशियाई कप महाराष्ट्र के तीन स्थलों में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटी भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम नव वर्ष में नई जर्सी पहनकर मैदान में उतरेगी.
टीम को ‘ब्लू टाइग्रेस’ के नाम से पुकारा जाता है. भारत अगले साल 20 जनवरी से 6 फरवरी तक एशियाई कप की मेजबानी करेगा जिसमें टीम ‘स्ट्राइप्स’ (पट्टियों) वाली जर्सी पहनेगी. दास ने कहा, ‘हमें पूरा भरोसा है कि एएफसी महिला एशियाई कप भारत 2022 लोगों को प्रेरित करेगा, भारत में महिलाओं के खेल के बारे में जागरूकता फैलाएगा.’
इसे भी देखें, सैफ अंडर-19 महिला चैंपियनशिप: भारतीय टीम को मिली बांग्लादेश से हार
उन्होंने आगे कहा, ‘यह टूर्नामेंट देश में युवा लड़कियों को खेल में आने के लिए और अपने सपने साकार करने के लिए प्रेरित करेगा.’ भारत की महिला टीम नई जर्सी पहनकर इस टूर्नामेंट में खेलेगी. नई किट में बाघ के जैसी धारियों का डिजाइन बनाया गया है.
.
Tags: AIFF, Football, Football news, Indian football, Sports news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2021, 18:33 IST