एल्विश यादव की मुश्किलें और बढ़ीं! अब तक 11 सांप बरामद, निकाली गई थी जहर की थैली

उत्तर प्रदेश के नोएडा में ‘रेव पार्टियों’ में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आरोपी राहुल की निशानदेही पर फरीदाबाद के एक गांव से बरामद दोनों कोबरा सांपों को सोमवार को सूरजपुर के जंगलों में छोड़ दिया गया. वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

अधिकारियों के मुताबिक, वन विभाग ने इस मामले में एक स्थानीय अदालत में अर्जी लगाई थी, जिसे मंजूर किए जाने के बाद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया.

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) पी.के. श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की और बताया कि सांपों को प्रकृतिवास में छोड़ने के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की गई थी. उन्होंने बताया कि समिति में वन्यजीव प्रतिपालक एवं जांच अधिकारी सलोनी, उपक्षेत्रीय वन अधिकारी क्षेत्रपाल सिंह, वन दारोगा लव कौशिक, राकेश कुमार और राम अवतार शामिल थे.

निकाल ली गई थी जहर की थैली
DFO पीके श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बाद सांपों को जंगल में छोड़ने की वीडियोग्राफी भी की गई. वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि सांपों का जहर पहले ही निकाला जा चुका था. मेडिकल परीक्षण में दोनों सांप स्वस्थ पाए गए थे. हालांकि इनकी विष ग्रंथि गायब मिली है. दोनों सांप विषैले नहीं थे.

नाइजीरिया चैट ऐप, टेलीग्राम और…एल्विश यादव के खिलाफ पुलिस को क्या सबूत मिले?

अब तक 11 सांप बरामद
अधिकारियों के मुताबिक, अबतक कुल 11 सांप बरामद किये जा चुका हैं. इस मामले में एल्विश से दोबारा पूछताछ को लेकर सोमवार को उच्च अधिकारियों ने बैठक की. आगामी दिनों में गायक फाजिलपुरिया को भी पूछताछ के लिए नोएडा पुलिस नोटिस जारी कर सकती है.

Tags: Big Boss, Crime News, Rave party

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *