एलन मस्क अगले हफ्ते इजराइल जा सकते हैं: PM बेंजामिन नेतन्याहू से मिलेंगे, हमास से प्रभावित शहरों का भी दौरा करेंगे

  • Hindi News
  • Business
  • Elon Musk Israel Visit Schedule Update; Benjamin Netanyahu | Gaza Border

नई दिल्ली19 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेस्ला के CEO एलन मस्क अगले हफ्ते इजराइल जा सकते हैं। वहां वे इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग से मिलने के साथ हमास से प्रभावित शहरों का दौरा भी करेंगे। ब्लूमबर्ग ने हिब्रू ब्रॉडकास्ट चैनल एन-12 के हवाले से यह जानकारी दी है।

हालांकि, अभी तक इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले इसी साल 18 सितंबर को मस्क और नेतन्याहू कैलिफोर्निया में टेस्ला की फैक्ट्री में मिले थे, जहां दोनों ने सोशल मीडिया पर यहूदी विरोधी भावना सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की थी।

एलन मस्क और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 18 सितंबर 2023 को टेस्ला फैक्ट्री में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाइव बात करते हुए।

एलन मस्क और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू 18 सितंबर 2023 को टेस्ला फैक्ट्री में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाइव बात करते हुए।

X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू दान करेंगे मस्क
बीते बुधवार 22 नवंबर को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X का ऐडवरटाइजिंग व सब्सक्रिप्शन रेवेन्यू इजरायल और गाजा के अस्पतालों को दान करने का ऐलान किया था। हालांकि, उन्होंने गाजा और इजरायली हास्पिटलों को दान की जाने वाली रकम का खुलासा नहीं किया है।

यहूदी समुदाय के खिलाफ पोस्ट का सपोर्ट कर चुके हैं मस्क
हाल ही में एलन मस्क ने यहूदी समुदायों पर गोरों के खिलाफ नफरत के आरोप वाली पोस्ट का समर्थन किया था। इसके बाद एपल और डिज्नी जैसी कंपनियों ने मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एडवर्टाइजिंग बंद कर दी थी और अन्य कंपनियों से भी यही आह्वान किया था।

जानिए यहूदी समुदाय के खिलाफ पोस्ट सपोर्ट करने का क्या है पूरा मामला…

  • चार्ल्स वेबर नाम के एक यूजर ने एक वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा, ‘इंटरनेट की गुमनामी के पीछे छिपने वाले और ‘हिटलर सही था’ पोस्ट करने वाले कायरों के लिए: क्या आप कुछ कहना चाहते हैं? आप इसे हमारे सामने क्यों नहीं कहते…’ चार्ल्स ने जो वीडियो शेयर किया था उसमें एक पिता अपने बेटे को यहूदी कम्युनिटी के खिलाफ ऑनलाइन नफरत फैलाने के लिए डांटते हुए दिखाई दे रहा है।
  • इसी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यहूदी समुदाय गोरों के खिलाफ ठीक उसी तरह की नफरत को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसको वह चाहते हैं कि लोग उनके खिलाफ इस्तेमाल करना बंद कर दें। अब मुझे पश्चिमी यहूदी पॉपुलेशन के अशांति फैलाने के बारे में थोड़ी सी भी बकवास बताने में कोई दिलचस्पी नहीं है…’ इसी का समर्थन करते हुए मस्क ने लिखा, ‘आपने वास्तविक सत्य कहा है।’

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *