एयर होस्टेस कैसे बनें? कितनी होती है सैलरी, जानें सारे सवालों के जवाब

शिखा श्रेया/रांची. ऐसी कई लड़कियां हैं, जिनको आसमान में उड़ने का शौक है. मतलब यह है कि कई लड़कियां एयर होस्टेस के रूप में अपना करियर बनाने के सपने देखती हैं. ऐसे में एयर होस्टेस कैसे बने, क्या योग्यता चाहिए या कितनी सैलरी होती है? ऐसे कई सारे सवाल लड़कियों के मन में होते हैं. तो यह आर्टिकल पढ़कर आपके सारे सवाल दूर हो जाएंगे.

झारखंड की राजधानी रांची के एविएशन एक्सपर्ट ने एयर होस्टेस से जुड़ी हर एक बात लोकेल 18 के साथ साझा की. एविएशन एक्सपर्ट संजीत कुमार बताते हैं कि एयर होस्टेस के लिए बहुत बड़ी योग्यता या फिर फिजिक्स केमिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती, लेकिन इसमें सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि कद काठी भी जरूरी होती है. आप भले पढ़ने में बहुत तेज न हो, लेकिन अगर आपकी हाइट अच्छी नहीं है तो आप एयर होस्टेस नहीं बन सकते. पढ़ाई से ज्यादा यहां आपकी पर्सनालिटी को परखा जाता है.

आर्ट या कॉमर्स क्या चुने एयर होस्टेस के लिए
संजीत कुमार बताते हैं कि एयर होस्टेस बनने के लिए आप किसी भी स्ट्रीम में 12 th कर सकते हैं. यह जरूरी नहीं कि आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, आर्ट्स या कॉमर्स से ही होना चाहिए. 12th में कम से कम आपके 50% होने चाहिए. इससे ज्यादा एकेडमिक की जरूरत नहीं पड़ती. यहां एकेडमिक से ज्यादा आपकी पर्सनालिटी मायने रखती है.

उन्होंने आगे बताया कि जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह है आपकी हाइट, आपका वेट और आपकी पर्सनालिटी. कम से कम आपकी हाइट 5.5 होनी ही चाहिए. आपका वेट भी बैलेंस होना चाहिए. यानी अगर आपकी हाइट 5.5 है तो आपका वजन 55 से 60 केजी के बीच होना चाहिए. आपकी इंग्लिश में फ्लुएंसी अच्छी होनी चाहिए. अगर आप इंग्लिश बहुत अच्छे से और बिल्कुल एक्सपर्ट की तरह बोल लेती हैं तो यकीन मानिए आपका करियर इसमें चमक सकता है.

चेहरा भी है बहुत जरूरी
संजीत कुमार बताते हैं कि आपको अपनी स्किन का काफी ख्याल रखना पड़ेगा. इसका मतलब यह नहीं कि आपको बहुत गोरा होना है. बिल्कुल भी नहीं, अगर आप सांवले भी हैं तो कोई बात नहीं बस आपकी स्किन हेल्दी होनी चाहिए और कुछ जरूरी मेकअप करने आना चाहिए. आपको अपने बालों को भी हेल्दी रखना है. हाइट, स्किन और परफेक्ट हेयर आपकी पर्सनालिटी में चार चांद लगाने का काम करते हैं.

कितनी होती है सैलरी
कोर्स व सैलेरी की बात करें तो आप 12th के बाद किसी भी इंस्टिट्यूट से एयर होस्टेस का कोर्स कर सकती हैं. यह 2 साल का होता है और सालाना इसकी फीस एक से डेढ़ लाख के बीच होती है. वहीं, अगर आप टॉप इंस्टिट्यूट से करती है तो आपको प्लेसमेंट भी मिल जाएगा. सैलरी की बात करें तो एयर होस्टेस की मिनिमम सैलेरी 50,000 रुपए तक होती है और अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट में जाती है तो यह बढ़कर 2 से 3 लाख रुपए भी हो सकती है.

Tags: Jharkhand New, Jharkhand news, Jobs 18, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *