एयर होस्टेस की ड्रेस कौन करता है डिजाइन, क्यों होती है खास रंग की? जानें जवाब

शिखा श्रेया/रांची. आपने विमान से यात्रा तो जरूर की होगी और एयर होस्टेस को भी जरूर देखा होगा, लेकिन एयर होस्टेस को देखकर मन में एक सवाल जरूर उठता होगा कि आखिर उनका ड्रेस डिजाइन कौन करता है और इनका ड्रेस हमेशा एक खास कलर का ही क्यों होता है, कभी ब्लू तो कभी रेड. इस सवाल का जवाब आपको यह आर्टिकल पढ़कर मिल जाएगा.

झारखंड की राजधानी रांची के जाने-माने एविएशन एक्सपर्ट संजीत कुमार ने लोकल 18 को बताया कि हर एयरलाइंस का अपना ड्रेस कोड होता है और वह ड्रेस कोड एक खास डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया होता है. दरअसल, एयर होस्टेस का ड्रेस काफी महत्वपूर्ण होता है. ड्रेस को काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत व स्टाइलिस्ट बनाया जाता है, ताकि यात्री प्रभावित होकर फिर से विमान में यात्रा करने आए.

एयर होस्टेस का ड्रेस एक खास रंग का
संजीत कुमार बताते हैं कि एयर होस्टेस का ड्रेस हमेशा एक खास कलर का होता है. जैसे अगर आपने एयर इंडिया को देखा होगा तो वह हमेशा रेड कलर का ड्रेस अपनी एयर होस्टेस के लिए चुनती है. वहीं, अगर अपने विस्तारा एयरलाइंस को देखा होगा तो हमेशा पर्पल कलर के ड्रेस में एयर होस्टेस रहती हैं और इंडिगो एयरलाइन्स में ब्लू कलर के ड्रेस में एयर होस्टेस रहती हैं.

दरअसल, हर एयरलाइंस का अपना एक लोगो और कलर होता है. जैसे अगर आप इंडिगो की फ्लाइट को देखें तो इंडिगो ब्लू कलर में लिखा होता है और विमान पर भी ब्लू कलर के बॉर्डर होते हैं. बस इसलिए एयर होस्टेस की ड्रेस भी ब्लू कलर की होती है, ताकि वह टैगलाइन से मैच कर सके और अपने ब्रैंड को रिप्रेजेंट कर सके. इसलिए हर ब्रांड का जो कलर होता है उसी कलर से एयर होस्टेस की ड्रेस भी मैच करती है.

खास डिजाइनर डिजाइन करते हैं ड्रेस
संजीत बताते हैं कि एयर होस्टेस की ड्रेस खास बॉलीवुड के डिजाइनर डिजाइन करते हैं. जैसे एयर इंडिया की ड्रेस को देखेंगे तो उसे खुद बॉलीवुड के मशहूर डिजायनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. इस तरह विस्तारा एयरलाइन से लेकर इंडिगो एयरलाइंस की ड्रेस भी बड़े -बड़े मशहूर डिजाइनर डिजाइन करते हैं, ताकि दिखने में थोड़ी अलग व यूनिक लगे और यात्रियों को भी देखने में एयर होस्टेस अट्रैक्टिव लगें.

Tags: Air india, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *