एयर इंडिया के 51 विमान जल्‍द होंगे अपडेट, आईएफई को लेकर जल्‍द दूर होगी शिकायत

Air India: विदेश यात्रा के दौरान इन फ्लाइट सिस्‍टम को लेकर बढ़ती शिकायतों को लेकर एयर इंडिया ने बड़ा फैसला किया है. जल्‍द ही, एयर इंडिया के 51 विमानों को थेल्‍स के अवंत अप इन-फ्लाइट एंटरटेनमेंट (आईएफई) सिस्टम से लैस किया जाएगा. पहले चरण में, थेल्‍स एयर इंडिया के 40 बोइंग 777 और 787 को मौजूदा फ्लीट को अपने अत्याधुनिक अवंत अप सिस्टम के साथ अपग्रेड और रेट्रोफिट करेगा. अनुमान है कि एयर इंडिया के मौजूदा विमानों को अपडेट करने में करीब एक महीने का समय लग जाएगा.

Tags: Air india, Airport Diaries, Aviation News, Business news in hindi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *