एयरपोर्ट: इन पैसेंजर्स के लिए अलग कॉरिडोर, जल्‍द ‘सेकेंड्स’ में होगा इमीग्रेशन

Trusted Passengers Scheme: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इमीग्रेशन एरिया में जल्‍द ही एक नया बदलाव होने वाला है. यह बदलाव इमीग्रेशन एरिया में लगने वाली लंबी कतारों को कम कर मुसाफिरों की जद्दोजहद को कम करने के मकसद से किए जा रहे हैं. बदलाव के तहत इमीग्रेशन एरिया में एक खास कॉरिडोर तैयार किया जाएगा, जिसमें इंटेलीजेंस ब्‍यूरो (आईबी) द्वारा चिन्हित किए गए मुसाफिरों की इमीग्रेशन जांच की जाएगी. खास बात यह है कि इमीग्रेशन के इस प्रक्रिया में किसी भी व्‍यक्ति को चंद सेकेंड का ही समय लगेगा.

मौजूदा व्‍यवस्‍था की बात करें तो इमीग्रेशन एरिया में फिलहाल चार कैटेगरी के इमीग्रेशन काउंटर्स होते हैं, जिसमें सबसे पहली कैटेगरी डिप्‍लोमैट के लिए है. यहां पर डिप्लोमैट्स के साथ-साथ वरिष्‍ठ अधिकारियों की इमीग्रेशन जांच होती है. दूसरी कैटेगरी बिजनेस क्‍लास पैसेंजर्स की है. वहीं तीसरी कैटेगरी सार्क देशों के अंतर्गत से आए यात्रियों की है. अंत में चौथी कैटेगरी सामान्‍य मुसाफिरों के लिए है. यदि सामान्‍य कैटेगरी के इमीग्रेशन काउंटर्स की बात करें तो कई बार इमीग्रेशन की जांच पूरी करने में कई घंटे लग जाते हैं. 

यह भी पढ़ें: आज भी यहां लगता है ‘औरतों का बाजार’, विदेशों से लाई जाती हैं लड़कियां, जबरन शादी के लिए लगती है दुल्हन की बोली

ट्रस्‍टेड पैसेंजर्स के लिए तैयार होगी नई कैटेगरी
इमीग्रेशन ब्‍यूरो के नए प्‍लान के अनुसार, अब एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स की पांचवीं कैटेगरी तैयार होगी. इस कैटेगरी में वह मुसाफिर शामिल किए जाएंगे, जो फ्रिक्‍वेंट फ्लायर हैं और इमीग्रेशन सिस्‍टम में इनका रिकॉर्ड काफी अच्‍छा है. ऐसे मुसाफिरों को अब ट्रस्‍टेड पैसेंजर की श्रेणी में रखा जाएगा. योजना के तहत, इमीग्रेशन ब्‍यूरो द्वार चिन्हित किए गए मुसाफिरों का एक बार बायोमैट्रिक होगा और उनके पासपोर्ट और वीजा की डिटेल इमीग्रेशन सिस्‍टम में पहले से फीड कर दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें: छुट्टियों में जाना चाहते हैं ऑस्‍ट्रेलिया, तो जानिए वीजा आवेदन की प्रोसेस और फीस, घर बैठे पूरा होगा सारा काम

एयरपोर्ट पर कब से लागू होगी ट्रस्‍टेड पैसेंजर्स स्‍कीम
योजना लागू होने के बाद, ट्रस्‍टेड पैसेंजर को सामान्‍य काउंटर्स पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी, वे ट्रस्‍टेड काउंटर पर जाकर बायोमेट्रिक जांच पूरी करेंगे और अपने पासपोर्ट को स्‍वत: स्‍कैन कर विदेश यात्रा के लिए आगे बढ़ जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, आईजीआई एयरपोर्ट पर  इमीग्रेशन ई-गेट्स और ई-बायोमैट्रिक की योजना सुचारू रूप से लागू होने के बाद इस स्‍कीम का ट्रायल रन शुरू होगा. एयरपोर्ट पर तीनों योजनाओं के लागू होने के बाद इमीग्रेशन काउंटर्स पर यात्रियों की लंबी कतारें कल की बातें हो जाएंगी.

Tags: Airport, Airport Diaries, Aviation News, Delhi airport, IGI airport

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *