एमपी स्वास्थ्य विभाग में 3000 से ज्यादा पदों पर नियुक्ति का डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान, दिए ये आदेश

रितिका तिवारी/भोपाल. प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग में हाल ही में हुईं में 3323 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज परीक्षण एवं मेडिकल जांच में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने अफसरों को आदेश दिया कि इसका मुख्य रूप से ध्यान दिया जाए.

साथ ही सभी संबंधित अधिकारी संवेदनशीलता से अपना काम करें. कर्मचारी चयन मंडल स्वास्थ्य विभाग में 3323 पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिसका परिणाम 12 फरवरी को घोषित हो चुका है. इसमें एएनएम के 2576, रेडियोग्राफर तृतीय श्रेणी के 104, प्रयोगशाला तकनीशियन के 228, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के 415 पद पर चयनित अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया से गुजरना है.

इस प्रकार होगा चयन
भोपाल में 29 फरवरी को अभ्यर्थियों की नियुक्ति करवाई जाएगी, जो काफी सरल तरीके से सिंगल क्लिक के माध्यम से होगी. इसमे चुने गए अभियार्तियों के दस्तावेजों का परीक्षण और मेडिकल टेस्ट करवाया जाएगा, जो अनिवार्य होगा. प्रयोगशाला के तकनीशियन और रेडियोग्राफर की नियुक्ति आदेश संभागीय क्षेत्रीय संचालक द्वारा और एएनएम व फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के नियुक्ति आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दिए जाएंगे. वहीं उप मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखने के आदेश दिए हैं.

जिला अस्पतालों में लगेगा शिविर
आयुक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों के मेडिकल तथा दस्तावेजों का परीक्षण करने के लिए जिला अस्पतालों में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक विशेष शिविर लगाए जाएंगे. एएनएम उम्मीदवारों का जिला चिकित्सालयों में 22 से 26 फरवरी, फार्मासिस्ट ग्रेड-2 का जिला चिकित्सालयों में 23 से 25 फरवरी, रेडियोग्राफर उम्मीदवारों का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 24 फरवरी को और प्रयोगशाला तकनीशियन का संभागीय मुख्यालय के जिला चिकित्सालय में 25 फरवरी को मेडिकल जांच और दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा.

Tags: Bhopal news, Health Department, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *