राधिका कोडवानी / इंदौर:देश के स्वच्छ शहर इंदौर के एयरपोर्ट ने हाल ही में अव्वल रैंकिग के लिए अवॉर्ड अपने नाम किया है. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इंदौर के एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नया एलान किया है. जिससे यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था और एयरपोर्ट अधिकारियों को राहत मिलेगी.
दरअसल, देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब अनधिकृत प्रवेश पर रोक लगेगी. विशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के दौरान एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज में 25 व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आने पर कई लोग वीआइपी लाउंज में प्रवेश करते हैं. इससे सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित होती है.
व्यवस्था गड़बड़ाने के कारण उठा मुद्दा
यह निर्णय एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में लिया. इंदौर एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में बैठक हुई. इसमें वीआइपी लाउंज में अधिक संख्या में प्रवेश से सुरक्षा व्यवस्था गड़बड़ाने का मुद्दा उठा. सुरक्षा आडिट की अनुशंसा अनुसार महत्वपूर्ण व्यक्तियों के आगमन के समय एयरपोर्ट के वीआइपी लाउंज की सुरक्षा के लिए प्रवेश की संख्या तय की गई. इस बैठक में एयरपोर्ट डायरेक्टर सीवी रविन्द्रन, सीआइएसएफ डिप्टी कमांडेंट मनिंदर सिंह सहित पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में एयरपोर्ट पर निर्धारित प्रोटोकॉल और नियमानुसार सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित किए जा रहे है.
पुराने टर्मिनल में लाउंज
इंदौर एयरपोर्ट पर पुराने टर्मिनल का नवनिर्माण किया जा रहा है. यहां से छोटे विमानो का संचालन किया जाएगा. बैठक में पुराने टर्मिनल में लाउंज बनाने की चर्चा भी हुई.
.
Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 11:59 IST