विनय अग्निहोत्री/भोपाल. पश्चिमी विक्षोभ और उत्तरी क्षेत्र से आ रही हवाओं के कारण मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. मध्यप्रदेश में लगातार ठंड का सितम जारी है. कई जिलों में बारिश के साथ शीत लहर ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. लोग सुबह से ही गर्म कपड़े के साथ अलाव जलाकर ठंड से बचने का सहारा ले रहे हैं.
अगले 24 घंटे के लिए प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने के साथ शीतल दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है. पूर्वी मध्य प्रदेश के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है. फिलहाल 25-26 जनवरी तक मौसम के ऐसे ही बने रहने के आसार हैं. इसके बाद ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है.
कोहरे की संभावना
प्रदेश की राजधानी में शुक्रवार इस सीजन की दूसरी सबसे ठंडी रात रही. यहां न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री तक पहुंच गया. इससे पहले 20 दिसंबर को 8.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जबकि गुरुवार को यह 9.4 डिग्री था. नौगांव (छतरपुर) सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया. 15 से अधिक शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री या उससे नीचे गिर गया है. ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, सतना और गुना समेत आधे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरा और पाला पड़ने की संभावना है.
20 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, भिंड, मुरैना, छतरपुर, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, पन्ना, कटनी, शहडोल, बालाघाट और मंडला में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है.
अभी जारी रहेगी ठंडक
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना है. अगले दो तीन दिन सर्दी का दौर जारी रहेगा. इस समय जेट स्ट्रीम के कारण सर्द हवाओं का प्रवेश हो रहा है, इसके चलते तापमान में गिरावट आ रही है. मौसम शुष्क बना हुआ है और सर्द हवाओं के कारण ठंडक बनी हुई है.
.
Tags: Bhopal weather, Cold wave, Local18, MP weather
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 13:47 IST