एमपी में विधानसभा चुनाव की मतगणना आज, सत्ता पर बीजेपी-कांग्रेस के अपने-अपने दावे

भोपाल. मध्य प्रदेश के लिए आज यानी 3 दिसंबर बहुत बड़ा दिन है. आज प्रदेश को नई सरकार मिल जाएगी. मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके बाद चुनाव के परिणाम 5 से 10 घंटे के अंदर आ जाएंगे. इस बार चुनाव आयोग ने एक विधानसभा सीट की गणना के 14 टेबलों की व्यवस्था की है. हालांकि, मतदान केंद्रों की संख्या के आधार पर 14 ,18 ,16 और कहीं-कहीं 21 टेबल लगाए गए हैं. डाक मत पत्र के परिणाम तत्काल घोषित किए जाएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, सबसे पहले भांडेर और सेवढ़ा के नतीजे आ सकते हैं. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से सभी जिलों में सेंट्रल फोर्स के जवान तैनात हैं. बता दें, मध्य प्रदेश की नई सरकार चुनने के लिए 230 विधानसभा सीटों पर इस बार 5 करोड़ 59 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले.

चुनाव आयोग ने कहा कि काउंटिंग सेंटर के अंदर केवल वही जा सकेगा, जिसके पास आयोग द्वारा जारी पास होगा. हर राउंड के बाद काउंटिंग एजेंट को मतों की जानकारी दी जाएगी. दूसरी ओर, प्रदेश के 230 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 230 ऑब्जर्व नियुक्त किए गए हैं. मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने कुल 4369 टेबल की व्यवस्था की है. इन पर 64 हजार 626 पोलिंग बूथों की काउंटिंग होगी. इस बार चुनाव आयोग को 3 लाख 25 हजार डाक मत पत्र मिले हैं.

बता दें, भोपाल में मतगणना के मद्देनजर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. पुलिस का रूट प्लान सुबह 6 बजे से लागू हो जाएगा. प्लान के मुताबिक, पुराने पुलिस कंट्रोल रूम चौराहे से लेकर जिला अदालत तक सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे. निर्वाचन आयोग ने पुरानी जेल को मतगणना का स्ट्रांग रूम बनाया है. 3 दिसंबर को सुबह बीजेपी-कांग्रेस का वॉर रूम अलर्ट हो जाएगा. दोनों के कार्यालयों में ये वार रूम बनाए गए हैं. वॉर रूप में दोनों दलों के दिग्गज नेता मोर्चा संभालेंगे. मतगणना के बाद विजय जुलूस निकाला जा सकेगा लेकिन उसके लिए प्रशासन से अनुमति लेना होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के दौरान गड़बड़ी की जो भी शिकायतें मिलीं उसका परीक्षण कराया गया. जहां लगा वहां कार्रवाई की गई. पेड न्यूज के मामले में 91 कार्रवाई हुई हैं. कई प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए गए और कुछ प्रत्याशी के खाते में खर्चा जोड़ा गया है.

अधिक पढ़ें …

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *