मोहन ढाकले/बुरहानपुर. खेतों में लहलहाती फसलों को देखकर किसान बड़े खुश थे. खुशी का पल भी करीब था, फसलें काट कर बाजार में बिकती तो किसानों को अच्छे दाम भी मिलते, लेकिन बदले मौसम ने उनके अरमानों को धो डाला. बुरहानपुर में एक घंटे की बारिश ने किसानों के चेहरे पर मायूसी ला दी. जिले में एक दर्जन से अधिक गांव के किसानों की गेहूं, मक्का, चना तरबूज की फसलों को नुकसान हुआ है.
इच्छापुर और भावसा के किसान दिनेश चौधरी ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण जिले में करीब एक दर्जन से अधिक गांव में किसानों की गेहूं, चना, मक्का और तरबूज की फसल को नुकसान हुआ है. यह फसलें पूरी तरह से तैयार थीं. मार्च में इसकी कटाई शुरू होनी थी, जिससे किसानों के सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. जिला कलेक्टर से समय पर सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. लाखों का नुकसान हुआ है.
इन गांवों में सबसे अधिक नुकसान
बुरहानपुर के नेपानगर और खकनार तहसील में सबसे अधिक नुकसान हुआ है. इसमें नेपानगर, नावरा, निंबोला, सारोला, डाबिया, अंबाडा, जैनाबाद, शिवल, धुलकोट, भावसा, इच्छापुर, टिटगाव गांव शामिल हैं.
कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि नेपानगर तहसील के 10 से अधिक गांव में किसानों का नुकसान हुआ है. किसानों के माध्यम से जानकारी मिल रही है. अधिक नुकसान की जानकारी किसी गांव में मिलती है तो टीम से सर्वे कराएंगे. अभी फिलहाल पटवारियों द्वारा सर्वे शुरू कर दिया है. जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा दिया जाएगा.
.
Tags: Local18, Mp farmer, Mp news, MP weather
FIRST PUBLISHED : February 27, 2024, 23:09 IST