एमपी में भी होती है लट्‌ठमार होली, यहां महिलाएं चलाती हैं पुरुषों पर डंडे

मोहन ढाकले/बुरहानपुर.होली एक प्रेम का त्यौहार है. इस प्रेम के त्यौहार को आपने रंग गुलाल लगाकर मनाया होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाएं पुरुषों पर लठ चलाकर होली का पर्व मनाती है. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में होली का पर्व एक अनोखे अंदाज में मनाया जाता है. यहां पर महिलाएं होली का पर्व लठ मारकर पुरुषों के साथ मनाती है. यहां पर लट्‌ठमार होली होती है. यह होली का सभी को इंतजार होता है. और यह कार्यक्रम होली के दिन शाम के समय में किया जाता है. बुरहानपुर के श्री गोकुल चंद्रमा मंदिर में लट्‌ठमार होली पिछले 35 वर्षों से मनाई जा रही है.

लोकल 18 की टीम को मंदिर के प्रमुख हरी कृष्ण जी मुखिया ने कहा कि इतवारा क्षेत्र स्थित श्री गोकुल चंद्रमा मंदिर में बरसाना की तर्ज पर होली का पर्व मनाया जाता है. यहां पर महिलाएं पुरुषों को लठ मारकर होली का पर्व मनाती है. इस होली पर्व का बच्चों से लेकर तो बुजुर्गों को भी इंतजार होता है. मंदिर में 40 दिन का होली उत्सव मनाया जाता है. बसंत पंचमी से होली के दिन तक यह उत्सव मनाया जाता है. प्रमुख रूप से 5 दिन के उत्सव होते हैं. जिसमें एक दिन लठमार होली भी होती है. इस बार 24 मार्च को शाम 6:00 बजे से 8:00 तक लठमार होली का आयोजन होगा.

महिलाओं के हाथों में रहते हैं लठ
अभी तक आपने होली रंग गुलाल लगाकर बनाते हुए देखा होगा लेकिन मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में महिलाएं हाथों में लठ लेकर पुरुषों पर लठ चलाकर होली का पर्व मानती है. मंदिर में पिछले 35 वर्षों से इस तरह से लठमार होली मनाई जा रही है. इस होली के पर्व में जिले के साथ आसपास के जिले के लोग भी शामिल होते हैं.

Tags: Hindi news, Holi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *