शिवराज सिंह चौहान पर हमला करते हुए सुरजेवाला ने कहा- शिवराज सरकार आनन-फानन में प्रदेश की संपत्ति कर्ज में गिरवी रखकर कुछ भी घोषणा करे जा रहे हैं। जिस व्यक्ति ने 18 साल पाप किए हों वो 30 दिन में उनका प्रायश्चित कैसे कर सकता है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह जी के पाप का घड़ा भर गया है, उनके पाप और जुल्मों की सजा भगवान महाकाल देंगे और महाकालरूपी मप्र की जनता भी देगी।

बीजेपी नेताओं का अपमान कर रही है
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा की आदत अपने सारे नेताओं को अपमानित करने की है। मोदी सरकार और शिवराज सरकार ने लगातार जो भाजपा के पुराने वरिष्ठ लोग थे। उन्हें दरकिनार कर दिया। हिंदुस्तान का इतिहास रहा है कि जो अपने बुजुर्गों का तिरस्कार करता है, उसे भगवान भी माफ नहीं करते हैं। बता दें कि बीजेपी के कई सीनियर नेता पार्टी से नाराज बताया जा रहा है।
सीनियर नेताओं ने छोड़ी है पार्टी
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले एमपी के सीनियर नेता ने पार्टी छोड़ दी है। हाल ही में मालवा क्षेत्र से पार्टी की सीनियर नेता भंवर सिंह शेखावत ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। वहीं, कैलारस विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। नर्मदापुरम संभाग के भी बीजेपी के सीनियर लीडर गिरिजाशंकर शर्मा ने भी उपेक्षा का हवाला देते हुए बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
बीजेपी ने शुरू की है जन आशीर्वाद यात्रा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है। बीजेपी की इस यात्रा पर कांग्रेस ने हमला बोला है। कमलनाथ ने कहा- आज भाजपा को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ करके जनता तक जाने की ज़रूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि उनके काम जनता तक नहीं पहुंचे। अगर भाजपा जनता के बीच ‘क्षमाप्रार्थी’ बनकर जाएगी तो आशा है मध्यप्रदेश की बड़े दिलवाली जनता औपचारिकतावश उनकी यात्रा को पानी तो पिला दे, लेकिन भाजपा को वोट रूपी आशीर्वाद जनता फिर भी नहीं देगी।
इसे भी पढ़ें-
मप्र को पिछले 20 सालों में पीछे धकेलने के बाद क्या अब भाजपा का अपराध बोध जागा है जो जनता के बीच जा रही है। दो दशकों में तो मप्र इतना शक्तिशाली हो जाना चाहिए था कि जनता को लुभाने के लिए झूठी घोषणा-पर-घोषणा नहीं करनी पड़ती।