एमपी में चुनाव से पहले मंत्रीजी के न्यूजीलैंड दौरे पर संकट, वीडियो से टेंशन में नेताजी

भोपाल. मानसून फिर मेहरबान हुआ है. कितना, यह तो वक्त बताएगा लेकिन विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में सियासत उफान पर है. विधानसभा चुनाव से पहले पार्टियों में उठा-पटक जारी है. अंदरखाने पकती खिचड़ी की इन खबरों को भले ही पार्टियां राज रहने दें, लेकिन News18 Hindi ‘अनकही राजनीति!’ कॉलम के जरिए आपके सामने बेपर्दा कर रहा है…
विदेश यात्रा के लिए बेकरार मंत्री जी
एक लो प्रोफाइल विभाग के मंत्री जी विदेश जाने के लिए बेकरार हैं. विदेश जाने के लिए उन्होंने जमकर खरीदी भी की है. साथ ही सूट भी सिलवा लिया है. लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय से उन्हें अनुमति ही नहीं मिल पा रही है. मंत्री जी को स्टडी टूर पर अधिकारियों के साथ न्यूजीलैंड जाना है. दो बार फाइल मुख्यमंत्री को भेज चुके हैं. लेकिन किसी न किसी कारण रिजेक्ट होकर वापस आ जाती है. अब अधिकारियों ने मंत्री जी को सलाह दी है कि वे व्यक्तिगत तौर पर मुख्यमंत्री से मिलकर विदेश जाने की अनुमति मांगें. लेकिन ऐसा करने की मंत्री जी की हिम्मत नहीं पड़ रही है. अब यदि जल्द अनुमति नहीं मिली तो चुनावी बिगुल बज जाएगा और मंत्री जी का सपना चकनाचूर हो जाएगा.
साले साहब को इस बार भी नहीं मिलेगा टिकट
भाजपा के केन्द्रीय दिग्गज नेता के साले साहब को इस बार भी विधानसभा चुनाव का टिकट मिलने के कोई आसार नहीं नजर नहीं आ रहे हैं. जबकि साले साहब ने हर बार की तरह भोपाल से लेकर दिल्ली तक जमकर लॉबिंग की थी. प्रदेश कार्यालय में आकर अपना बायोडाटा तक दिया था. फिर दिल्ली जाकर जीजाजी से मुलाकात की थी. लेकिन साले साहब को टिकट मिलना तो दूर उनका नाम टिकट के लिए सर्वे के आधार पर बने तीन नामों की पैनल तक में नहीं आया है. अब सर्वे की आड़ लेकर केन्द्रीय नेता जी ने साले साहब और अपनी पत्नी को समझाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है.

वीडियो वायरल होने के मैसेज से टेंशन में मंत्री जी
एक रंगीन मिजाज मंत्री इस समय भयंकर टेंशन में हैं. टेंशन की वजह है सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज. इस मैसेज में लिखा है कि एक मंत्री जी का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वे अपनी महिला मित्र के साथ अंतरंग पलों में हैं. वीडियो को लेकर उनकी महिला मित्र मंत्री जी को परेशान भी कर रही थी. अब यह मैसेज यदि किसी की शरारत है तब तो ठीक है लेकिन यदि वीडियो सच में बाहर आ गया तो एक तो मंत्री जी की बदनामी तो होगी ही दूसरा विधानसभा चुनाव का टिकट भी निश्चित तौर पर कट जाएगा. ऐसे में उनका पूरा राजनीतिक कैरियर चौपट हो जाएगा.

Tags: Madhya pradesh news, MP BJP, MP Congress, MP News Today, Mp political news, Political satire

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *