भोपाल. मध्य प्रदेश की राजनीति में खेला जारी है. कांग्रेस पार्टी में भगदड़ मची हुई है. 11 मार्च को कांग्रेस के पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, शिवदयाल बागरी और जिला उपाध्यक्ष कमरुद्दीन सहित कई नेता बीजेपी में शामिल हो गए. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित बीजेपी के कई पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि अरुणोदय के साथ आज नया अरुणोदय हुआ है. सागर की हमारी प्रत्याशी लता वानखेड़े की प्रचंड जीत होगी. अलीराजपुर के कमरू भाई गौ शाला चलाते है. आप भी गोपाल और मैं भी गोपाल. हैरानी वाली बात ये है कि बीजेपी के पूर्व नेता दीपक जोशी ने चुनाव से पहले कांग्रेस जॉइन की थी. उनके भी वापस आने की संभावना थी. लेकिन, संगठन की नाराजगी के चलते उन्हें बीजेपी ने वापस पार्टी में नहीं लिया.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 15:04 IST