एमपी में आंधी-बारिश का कहर, भोपाल में 5 साल का रिकॉर्ड टूटा, 24 जिलों में येलो, 10 में ऑरेंज अलर्ट

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. मध्य प्रदेश में कई जिलों में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. देखते-देखते आसमान में काले बादल छा गए और तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश शुरू हो गई. राजधानी भोपाल के संत हिरदाराम नगर में ओले भी गिरे. कई जगहों पर तेज बारिश देखने को मिली. आज के दिन होने वाले शादी समारोह की तैयारियों पर बारिश ने पानी फेर दिया. लोगों में खासे मायूस हैं.

बता दें कि भोपाल में मंगलवार दोपहर 3.30 बजे से ही अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश हुई. 10 नंबर मार्केट नेहरू संत हिरदाराम नगर इलाके में छोटे आकार के ओले गिरे हैं. कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. भोपाल में फरवरी के आखिरी दिनों में ऐसी बारिश साल 2018 में देखी गई थी. मंगलवार को बारिश होते ही 5 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है.

इतनी तेज चली हवाएं
भोपाल में शाम करीब 4 बजे 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने लगी. हवा की यह रफ्तार राजा भोज एयरपोर्ट के ATC टावर में रिकॉर्ड की गई. एयरपोर्ट स्थित एटीसी कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार, हवाएं उत्तर से दक्षिण की ओर चलीं.

बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत
वहीं, शहडोल में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. सोहागपुर थाना इलाके के छतवई गांव में मनीषा बैगा (9) और गणेश बैगा (6) मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे लकड़ी बिन रहे थे. इसी बीच पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. इसकी चपेट में आने से दोनों बच्चों की घटनास्थल पर ही जान चली गई. इसके अलावा शाजापुर जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर नैनावद गांव में भी एक महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई.

24 जिलों में येलो, 10 में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को भी तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अनुमान जताया है. जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. भोपाल, सागर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर समेत 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नहीं उतर पाया केंद्रीय मंत्री का विमान
बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से भोपाल बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे थे. उनका विमान भोपाल पहुंच गया था, लेकिन खराब मौसम के चलते विमान को भोपाल में उतरने की परमिशन नहीं दी गई. सिंधिया के करीबियों ने बताया कि 10 मिनट तक हवा में रहने के बाद विमान वापस दिल्ली लौट गए.

Tags: Bhopal weather, Heavy rain alert, Local18, MP weather forecast

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *