विनय अग्निहोत्री/भोपाल. मध्य प्रदेश का मौसम रोजाना बदल रहा है. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस दतिया में दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश वासियों को ठंड से हल्की राहत मिलेगी.
प्रदेश के जिलों में दतिया सबसे ठंडा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. छतरपुर के नौगांव और रीवा जिले में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस, खजुराहो में 6 डिग्री सेल्सियस, सतना में 6.9, ग्वालियर में 6.5 डिग्री, भोपाल में 15, इंदौर में 16.2, जबलपुर में 11.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा अधिकतम तापमान भोपाल में 28.6, ग्वालियर में 24.4, इंदौर में 28.6 और जबलपुर में 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
अगले कुछ दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसकी चेतावनी जारी कर दी गई है. ग्वालियर, दतिया और भिंड जिलों में घना कोहरा छाए रहने की वजह से दृश्यता घटकर 50 से 500 मीटर के बीच रहने की संभावना है. इसके अलावा प्रदेश के इन जिलों में रीवा, मऊगंज, सतना, मुरैना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में हल्का कोहरा होने से दृश्यता 200 से 800 मीटर के बीच रहने के आसार हैं. जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिल सकती है.
कहां कितना तापमान
रीवा में 5.1, खजुराहो में 6, छतरपुर के बिजावर में 6, शिवपुरी के पिपरसमा में 6.01 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. वहीं, पांच सबसे कम तापमान वाले शहरों में दतिया रहा. दतिया में अधिकतम तापमान 22.4, ग्वालियर में 22.6, पन्ना में 24, खजुराहो में 24 और सीधी में 24.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ. प्रदेश में अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस खंडवा में दर्ज हुआ.
.
Tags: Bhopal weather, Local18, MP weather, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : January 17, 2024, 17:56 IST