मोहन ढाकले/बुरहानपुर. मध्य प्रदेश में वन विभाग की ओर से बच्चों को जंगलों में घुमाया जाता है, ताकि उन्हें पेड़-पौधे और वन्य जीवों के बारे में जानकारी मिल सके. इसी के चलते आज बुरहानपुर वन मंडल की ओर से 6 स्कूलों के 120 विद्यार्थियों को अनुभूति कैंप के तहत सीता गुफा ले जाया गया था. जहां पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया.
केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक हर्षल मलिक बच्चों को बचाने में जुट गए. हमले में वह खुद बेहोश हो कर गिर पड़े. जब तक उनमें चेतना रही वह बच्चों को लगातार बचाते रहे. हमले में बच्चे, शिक्षक और वन विभाग के लोग भी घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम एक दर्जन से अधिक घायल बच्चों और लोगों का उपचार कर रही है.
कई बच्चे भी घायल
बुरहानपुर रेंज ऑफिसर संजय मालवीय ने बताया कि अनुभूति कैंप के तहत बुरहानपुर के 6 स्कूलों के 120 विद्यार्थियों को भ्रमण के लिए लेकर गए थे. अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया. इसमें एक दर्जन से अधिक बच्चे, अफसर और शिक्षक घायल हुए हैं. उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
ये हुए गंभीर घायल
गंभीर घायलों में कार्तिक कुमार, पुष्पराज, कुशाग्र अवध, कन्या राठौर, दिनेश सुभाष, हर्षल मलिक, दीपक तायडे शामिल हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाकी विद्यार्थियों की स्थिति ठीक होने पर उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
.
Tags: Local18, Mp news, School news
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 21:09 IST