मोहन ढाकले/बुरहानपुर.कई बच्चे अपने परिवार की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण शिक्षा से वंचित रहते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उन्हें शिक्षा से वंचित नहीं होने देते हैं और मदद के लिए सामने खड़े हो जाते हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी राकेश चौकसे पिछले 18 वर्षों से जरूरतमंदों को स्कूल किट का वितरण कर रहे हैं. हर वर्ष 100 से 150 जरूरतमंद विद्यार्थियों को उनके द्वारा स्कूल किट का वितरण किया जाता है. इस बार भी उन्होंने करीब 150 विद्यार्थियों को निशुल्क स्कूल किट देने लक्ष्य रखा है. अप्रैल माह में उनके द्वारा स्कूल किट का वितरण किया जाएगा. नवीन स्कूल सत्र शुरू होने से 15 दिन पहले उनके द्वारा किट का वितरण किया जाता है.
लोकल 18 की टीम ने जब लक्ष्मी स्टोर संचालक राकेश चौकसे ने कहा कि मेरे परिवार की स्थिति ठीक नहीं थी. मुझे भी लोग सहयोग करते थे. इसलिए मैंने भी प्रण लिया की मैं भी जरूरतमंद बच्चों को स्कूल किट का वितरण करूंगा. ताकि बच्चे शिक्षा से वंचित नही रहे. इसके लिए मैं पिछले 18 वर्षों से जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल किट का वितरण कर रहा हूं.
किट में दी जाती है यह सामग्री
अभी तक मैं करीब 3000 विद्यार्थियों को कक्षा नर्सरी से कक्षा दसवीं तक स्कूल किट का वितरण किया है. मुझे इस कार्य के लिए करीब 25 समाज सेवी मदद करते हैं. पहले मेरे द्वारा अकेले ही इस कार्य की शुरुआत की गई थी. जब लोगों को पता चलना शुरू हुआ तो वह भी इस कार्य के लिए सहयोग करने आ रहें. मुझे पिछले 10 वर्षों से लोगों का सहयोग मिल रहा है. मैंने पहले 8 वर्ष स्वयं के खर्चे से इस किट का वितरण किया है.स्कूल कीट में जरूरतमंद कक्षा नर्सरी के विद्यार्थी से लेकर तो कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को इसमें स्कूल बैग, कॉपी, किताब, पेन, पेंसिल, स्टेशनरी सामान दिया जाता है.
आपको भी चाहिए स्कूल कीट तो यहां पर कराए पंजीयन
यदि आपको भी स्कूल किट की आवश्यकता है तो आपको लालबाग क्षेत्र में लक्ष्मी स्टोर पर पहुंचकर पंजीयन करना है. पंजीयन में आपको आधार कार्ड लेकर पहुंचना जरूरी है. पंजीयन होने के बाद सत्यापन के आधार पर स्कूल किट दी जाएगी. राकेश चौकसे के इस कार्य की जिले में चारों ओर प्रशंसा हो रही है.
.
Tags: Hindi news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 16:41 IST