एमपी के इस जिले में खुद वोट डालने पहुंचे भगवान गणेश! दिया ये सन्देश

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. आपने देखा होगा कि मतदाता कार, मोटरसाइकिल या पैदल चलकर मतदान केंद्र तक पहुंचाते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा नजारा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 222 पर देखने को मिला जहां पर भगवान श्री गणेश की वेशभूषा में एक मतदाता मतदान करने के लिए पहुंचा. इस मतदाता को देखकर हर कोई अचंभित रह गया और उनके साथ अन्य मतदाता भी पैदल चलते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे और उन्होंने अपना मतदान किया.

इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले टोपनदास वाधवानी से लोकल 18 की टीम ने बात की तो उन्होंने बताया कि मैं भगवान श्री गणेश की वेशभूषा में तैयार होकर मतदान करने के लिए अपने घर से निकाला. मेरे साथ अन्य मतदाता भी पैदल चलते हुए मतदान केंद्र पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मैंने अन्य मतदाताओं को भी संदेश देने के लिए एक हाथ में तख्ती रखी थी. जिसमें लिखा था कि ‘मेरे प्रिय भक्तों बहकावे में कभी ना आना, सोच समझ कर बटन दबाना पहले मतदान फिर जलपान’ यह संदेश दिया.

भगवान श्री गणेश की वेशभूषा में मतदाता आया नजर
युवक भगवान श्री गणेश का मुखौटा पहन, धोती और गले में फूलों की माला और एक हाथ में संदेश लिखी तख्ती तो दूसरे हाथ से डमरू बजाते हुए मतदान केंद्र पहुंचा. यहां पर पहुंचकर उसने मतदान करने के साथ अन्य मतदाताओं को भी मतदान करने के लिए प्रेरित किया.

.

FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 10:05 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *