एमपी के इन जिलों में रुक ही नहीं रही बारिश, ओले भी गिरे, जानें कब मिलेगी राहत

दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश में निमाड़-मालवा के कई जिलों सहित खरगोन में रविवार दोपहर बाद से लगातार हो रही बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. बता दें रविवार दोपहर 4 बजे के बाद से ही तेज हवा, बादलों की गड़गड़ाहट के साथ शुरू हुई बारिश का दौर अभी तक जारी है. इस बारिश को मावठे की पहली बारिश बताया जा रहा है. फिलहाल आज भी पूरे दिन इसी तरह बारिश होने की संभावना बनी हुई है.

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ एवं चक्रवात की वजह से निमाड़-मालवा क्षेत्र के इंदौर, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, धार सहित खरगोन में बारिश हो रही है. सोमवार 27 नवंबर को भी जिले में तेज हवा के साथ हल्की बारिश और ओले गिरने की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है. सुबह से बादल छाए हैं. जिले में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हो रही है. वहीं महाराष्ट्र सीमा से लगे भगवानपूरा और धुलकोट में ओलावृष्टि भी हुई है. रविवार को जिले में 24 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.

इसलिए हो रही बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो एक तीव्र आवृत्ति वाला पश्चिमी विक्षोभ पड़ोसी देश पाकिस्तान और उसके आसपास बना हुआ है. वहीं दक्षिणी-पूर्वी तथा उससे लगे हुए दक्षिण-पश्चिम के अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में बने चक्रवात के चलते उत्तरी महाराष्ट्र तक एक द्रोणिका बनी हुई है, जिसके प्रभाव से विपरीत दिशाओं की हवा के साथ अरब सागर की नमी भी आने लगी है, इसीलिए मौसम में बदलाव हुआ है.

स्वास्थ्य पर पड़ेगा प्रभाव
मौसम में हुए इस बदलाव का लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव देखा जा रहा है. अस्पतालों में सर्दी, खांसी और बुखार और शरीर में जकड़न की शिकायतों के मरीजों सामने आने लगे है. इनमें ज्यादातर सर्दी-जुकाम और हाथ-पैर में दर्द के मरीज शामिल हैं.

Tags: Local18, MP weather, MP weather forecast, Rain alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *