मोहन ढाकले/बुरहानपुर. किसानों पर पहले ही बारिश ओलावृष्टि और हवा आंधी ने मुसीबत बरसाई है. अब ऐसे में मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के मोहम्मदपुरा में किसानों के खेतों में आने-जाने का रास्ता बंद होने से उनकी फसलें बाजार तक नहीं पहुंच पा रही हैं. इस कारण अब खेतों में ही उन्हें फसले खराब होने का डर सताने लगा है. दरअसल, उनके मार्ग पर एक फैक्ट्री मालिक द्वारा निर्माण कर दिया है. जिसको लेकर किसान अतिक्रमण का आरोप लगा रहे हैं. किसानों ने जिला प्रशासन से इस समस्या के निराकरण की मांग की है.
किसानों ने दी जानकारी
क्षेत्र के किसान सुधाकर महाजन ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमारा करीब 200 साल पुराना रास्ता है. इसी रास्ते से हमारे पूर्वज और हम अपने खेतों में पहुंचते थे. अपनी फसलों को भी बाजार तक पहुंचाते थे, लेकिन टैक्स मो पाईप फैक्ट्री संचालक द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर लिया है. जिस कारण हमारा रास्ता बंद होने से अब हमारे सामने संकट खड़ा हो गया है. इस फैक्ट्री के पीछे करीब 500 किसानों की खेती है, जो अपनी खेती किसानी कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में हमारे साथ न्याय होना चाहिए.
खेतों में लगी हैं फसले
किसान पांडुरंग जाधव का कहना है कि हमारे खेतों में अभी फसले लगी हुई हैं. हमने गेहूं मक्का और कपास लगाई है. रास्ता बंद हो जाने से अब हम फसले किस रास्ते से मंडी तक पहुंचाएंगे. यह बड़ी समस्या बन गई है. ऐसे में हमने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.
फैक्ट्री मालिक ने दी जानकारी
जब इस मामले को लेकर फैक्ट्री मालिक संजय अग्रवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं किया है. सीमांकन किया जा रहा है. जब इस पूरे मामले को लेकर तहसीलदार रामलाल पगारे से बात की तो उन्होंने बताया कि किसानों ने समस्या बताई थी. जिसको लेकर सीमांकन किया जा रहा है. जांच पूरी होने पर कार्यवाही की जायेगी.
.
Tags: Farmer, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 11:50 IST