एमपी के अंडर 23 टीम में भिण्ड के सुमित और रामवीर का हुआ चयन, राजकोट में खेलेंगे मैच

अरविंद शर्मा/भिण्ड. चंबल का इलाका भले ही बागियों के नाम से बदनाम रहा हो लेकिन अब यहां के लोग खेल मंचन कारोबार सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे है. ताजा समाचार के अनुसार चंबल के सुमित कुशवाहा और रामवीर सिंह गुर्जर को अंडर 23 वनडे सीरीज में शामिल होकर भिण्ड का नाम रोशन किया है. बता दें देश में भारत क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा 28 अक्टूबर से राजकोट में अंडर 23 वनडे सीरीज का आयोजन होना है.

इस टूर्नामेंट में देशभर की अंडर 23 क्रिकेट टीमें शामिल होंगी. अंडर 23 सीरीज के लिए मप्र की क्रिकेट टीम में भिंड जिले के खिलाड़ी सुमित कुशवाहा और रामवीर सिंह गुर्जर को शामिल किया गया है. प्रशिक्षक रवि शेखर कटारे ने  कहा कि खिलाड़ी सुमित कुशवाहा और रामवीर सिंह गुर्जर का चयन उनके द्वारा बीते समय में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते मप्र टीम के लिए हुआ है. वहीं खिलाड़ियों के चयन पर भिंड क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों और पूर्व क्रिकेटरों ने हर्ष व्यक्त किया है.

28 अक्टूबर को राजकोट में होगा मैच
भारत क्रिकेट के कंट्रोल बोर्ड द्वारा 28 अक्टूबर से राजकोट में अंडर-23 वन डे सीरीज का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें देशभर की क्रिकेट टीमें शामिल होंगी. अंडर-23 सीरीज के लिए मप्र की क्रिकेट टीम पिछले दिनों  घोषित की गई थी.

सिंधिया ने दी बधाई
सुमित और रामवीर का अंडर 23 क्रिकेट सीरीज में सिलेक्शन होते होते जिले के लोगों मे खुशी का माहौल बन गया, दोनों खिलाड़ी मेहगांव क्षेत्र निकले हुए वर्तमान में भिण्ड के दिलीप सिंह लॉ कॉलेज के मैदान पर प्रतिदिन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों को अंडर 23 सीरीज में सिलेक्शन होने और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फोन पर बधाई दी है.

Tags: Bhind news, Local18, Madhya pradesh news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *