एमपी की सबसे दिलचस्प विधानसभा सीट, जो जीता सत्ता उसकी, जानें

मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला जिले की निवास विधानसभा सीट बहुत ही खास है. यहां का इतिहास काफी रोचक रहा है. ऐसा माना जाता है और यहां का इतिहास कहता है कि निवास विधानसभा क्षेत्र से जिस भी पार्टी का विधायक जीतता है, सरकार उसी पार्टी की ही बनती है. 2003 से लेकर 2018 तक के निवास चुनाव के रिजल्ट की बात करें तो यहां 2003 से लेकर 2018 तक लगातार 3 बार से बीजेपी के रामप्यारे कुलस्ते विधायक रहे और सरकार भी भाजपा की बनी रही. लेकिन साल 2018 के चुनाव में बीजेपी ने एक बार फिर राम प्यारे कुलस्ते को अपना प्रत्याशी बनाया और मैदान पर उतारा. यहां कांग्रेस ने डॉक्टर अशोक मर्सकोले को अपना प्रत्याशी बनाकार रामप्यारे कुलस्ते के सामने खड़ा कर दिया.

इसके बाद कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर अशोक मर्सकोले ने रामप्यारे कुलस्ते को मात दी, जिसके बाद निवास विधानसभआ सीट के साथ ही प्रदेश से भी कांग्रेस के लिए 15 साल का सूखा खत्म हुआ और कमलनाथ की सरकार बनीं. हालांकि दूसरे कई कारणों की वजह से यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकी और एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन गई.

1977 से निवास विधासभा सीट पर एक नजर

  • निवास विधासभा सीट से साल 1977 में रूप सिंह सैयाम जनता पार्टी से लड़े और जनता पार्टी से ही कैलाश जोशी मुख्यमंत्री बने
  • साल 1980 में निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस के दलपत सिंह उइके विजयी हुए और अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री बने
  • साल 1985 में निवास विधानसभा सीट से कांग्रेस के दयाल सिंह तुमराची जीते और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनीं
  • साल 1990 में बीजेपी से फग्गन सिंह कुलस्ते लड़े और जीते और प्रदेश में बनी सुंदर लाल पटवा के नेतृत्व में भाजपा की सरकार
  • साल 1993 में कांग्रेस के दयाल सिंह तुमराची फिर निवास के विधायक बने और इस बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री बने
  • साल 1998 में कांग्रेस के सुरता सिंह मरावी जीते और प्रदेश में दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनी
  • साल 2003 में बीजेपी के रामप्यारे कुलस्ते जीते और उमा भारती बनीं मुख्यमंत्री बाद में किन्ही कारणवश उमा भारती की जगह बाबूलाल गौर मुख्यमंत्री बने. बाबू लाल गौर के बाद शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में मुख्यमंत्री की कमान संभाली
  • साल 2008 में बीजेपी  के राम प्यारे कुलस्ते जीते और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनें
  • साल 2013 में बीजेपी ने राम प्यारे कुलस्ते को फिर टिकिट दी, जिसके बाद तीसरी बार राम प्यारे कुलस्ते निवास के फिर विधायक बने और शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनें
  • साल 2018 में  बीजेपी के रामप्यारे कुलस्ते को कांग्रेस के डॉ. अशोक मर्सकोले ने मात दी. 15 साल बाद निवास में कांग्रेस का विधायक बना और प्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री बने. हालांकि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार दूसरे कारणों से गिर गई और फिर शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें

ये भी पढ़ें:  बदन पर सफेद धोती-कुर्ता, सिर पर हेलमेट, मंदिर में करता है पूजा, फिर आधी रात महिलाओं पर…,पूरे इलाके में दहशत

क्यों खास है निवास विधानसभा सीट

निवास विधानसभा सीट को लेकर मिथक और इतिहास दोनों ही बना हुआ है. ऐसे में सभी पार्टियों के लिए प्रत्याशियों के लिए यह सीट बड़ी ही अहम हो जाती है. इस सीट पर वर्तमान में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आता है. बीजेपी से केन्द्रीय इस्पात और ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, कांग्रेस से चैन सिंह बरकड़े और गोंडवाना से देवेन्द्र मरावी मैदान में है. ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी के दोनों ही प्रत्याशी अपनी- अपनी जीत का दावा कर रहे है और प्रदेश में सरकार बनाने की बात कर रहे हैं.

Tags: Assembly elections, Assembly Elections 2023, Mandla news, MP Assembly Elections, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *