एमपी की इस ‘हॉट सीट’ पर चाचा ने लगाया जीत का चौका, भतीजे को मिले इतने वोट

आशुतोष तिवारी/ रीवा: एमपी की देवतालाब विधानसभा सीट पर सगे चाचा-भतीजा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. सभी की निगाहें इस विधानसभा सीट पर टिकी रहीं. शुरू से ही यह एमपी की हॉट सीट मानी जा रही है. हालांकि, अंत में जीत चाचा यानी विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की हुई और एक बार फिर यहां भाजपा का परचम बुलंद हो गया.

देवतालाब सीट भाजपा का गढ़ कही जाती है. 25 साल से यहां बीजेपी प्रत्याशी ही जीत रहे हैं. खुद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम 2008 से लगातार यहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2023 में फिर एक बार गिरीश गौतम जीत का चौका लगाने के लिए मैदान में उतरे थे. वहीं, कांग्रेस ने उन्हीं के सगे भतीजे पद्मेश गौतम को टिकट देकर गिरीश के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था.

पद्मेश हैं गिरीश के सगे भतीजे
गिरीश गौतम के भतीजे पद्मेश गौतम एक युवा प्रत्याशी हैं और कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव 2023 उन्होंने भाग्य आजमाया. माना जाता है कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ब्राह्मण वोटर को साधने के लिए कांग्रेस पार्टी ने पद्मेश गौतम को चुनाव मैदान में उतारा था. इससे पहले पद्मेश रीवा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 27 से चुनाव जीत चुके हैं. तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सामने उनके सगे भतीजे और कांग्रेस नेता पद्मेश गौतम को ही टिकट दिया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के बेटे राहुल गौतम को पद्मेश ने जिला पंचायत के चुनाव में हरा दिया था. कांग्रेस से पद्मेश को टिकट मिलने की बड़ी वजह यह भी बताई जाती है.

24386 वोटों से गिरीश जीते चुनाव
प्रदेश की बेहद चर्चित देवतालाब विधानसभा सीट पर चाचा और भतीजे के बीच लड़ाई काफी रोचक रही. सभी की निगाहें इस मुकाबले पर टिकी रहीं. सुबह 8 बजे से जैसे ही मतों की गणना शुरू हुई शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि इस सीट पर कांटे की टक्कर है. लेकिन, 3 बजे तक 12वें राउंड की मतगणना के बाद लगभग स्पष्ट हो गया कि बीजेपी प्रत्याशी गिरीश गौतम जीत के करीब हैं और वह अपने भतीजे को चुनाव में मात दे रहे हैं. अंतित राउंड के बाद गिरीश गौतम को 63,722 वोट मिले, वहीं पद्मेश गौतम को 39,336 वोट मिले. ऐसे में चाचा ने 24386 वोटों से चुनाव जीत लिया.

जीत को लेकर था भरोसा: गिरीश गौतम
4 बजे तक हुए मतगणना के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बताया कि एक बार फिर से जनता ने उन्हें 5 साल के लिए मौका दिया है. यह कह दिया है कि एक बार फिर 5 वर्ष के लिए क्षेत्र की चौकीदारी करनी है. क्षेत्र की सेवा करते रहना है. यह जिम्मेदारी जो क्षेत्र की जनता ने मुझे दिया है, इसका अच्छे से निर्वहन करने की पूरी कोशिश करूंगा. क्षेत्र के अंदर हमने जो काम किया है, यह उसी का परिणाम है. जीत को लेकर मैं पहले भी आश्वस्त था.

Tags: Assembly election, Local18, Mp news, Rewa News

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *