अरविंद शर्मा / भिण्ड. सांप देखते ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, क्या आपने एक झटके में सांप को पकड़ते हुए किसी बच्चे को देखा है ? अगर नहीं, तो हम आपको ऐसे ही 15 साल के अंबरीष के बारे में बताने जा रहे हैं जो अब तक 10 हजार से अधिक जहरीले सांप पकड़ चुके हैं. सांप पकड़ने के हुनर को देखते हुए अब उनकी पहचान किंग कोबरा के नाम से बन गई है.
शहर के वीरेंद्र नगर में रहने वाले अंबरीष सिंह परिहार 11 साल की उम्र से सांप पकड़ रहे हैं. वह सांप को पकड़कर उन्हें सुरक्षित बीहड़ व जंगल में ले जाकर छोड़ देते हैं. जब वह 10 साल के थे तो उनके पड़ोस में जहरीला सांप निकला था, जिसे स्थानीय लोगाें ने मार दिया था, तभी से अंबरीष ने मन में ठाना कि वह किसी सांप को मरने नहीं देंगे. उनकी टीम में पांच सदस्य हैं, फोन के माध्यम से उन्हें जैसे ही किसी स्थान पर सांप निकलने की सूचना मिली है, वह अपनी टीम के साथ वहां पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं, वह यह कार्य निशुल्व और सेवाभाव के साथ करते हैं.
दस हजार सांप पकड़कर चुके
भारत में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं इसमें सबसे खतरनाक सांप कोबरा माना जाता है. जिले के अंबरीष सिंह परिहार अब तक दस हजार सांप पकड़कर छोड़ चुके हैं, जिनमें किंग कोबरा जैसे खतरनाक सांप शामिल हैं. उकनी टीम के द्वारा सांप पकड़ने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता. अगर आपको आपके घर के आसपास यह अन्य जगह पर सांप दिखे तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. हेल्पलाइन नम्बर 8449847200
.
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 12:30 IST