एबीवीपी ने मनाया अमृत महोत्सव समारोह: 1200 कार्यकर्ता रहे उपस्थित, भविष्य की कार्ययोजना पर हुई चर्चा

आगरा9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगरा में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ब्रज प्रान्त का अमृत महोत्सव समारोह आयोजित किया गया। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में शिवाजी मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में 1200 कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस दौरान एबीवीपी के भविष्य की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ चंबल सेंचुरी की निदेशक आयुषि मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि आशीष गौतम,विशिष्ट अतिथि स्थिति प्रफुल्ल अकांत राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, प्रांत अध्यक्ष डॉ. मनु प्रताप, प्रांत मंत्री अंकित पटेल, केंद्रीय कार्य समिति सदस्य नीति शर्मा एवं महानगर मंत्री तान्या सिंह मंच पर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि आशीष गौतम ने कहा छात्र कल के नहीं, बल्कि आज के नागरिक हैं। एबीवीपी ने सभी से छात्र शक्ति को उपद्रव नहीं, बल्कि राष्ट्र की शक्ति मानने का आह्वान किया और छात्र शक्ति, राष्ट्र की शक्ति का उद्घोष किया। विशिष्ट अतिथि प्रफुल्ल कांत राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ने कहा एबीवीपी ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य से, सामाजिक स्पेक्ट्रम के हर पहलू को छूते हुए, एक राष्ट्रव्यापी छात्र संगठन के रूप में अपनी बहुआयामी और विविध गतिविधियों की शुरुआत की। प्रांत अध्यक्ष डॉ.मनु प्रताप ने कहा एबीवीपी ने व्यापक शैक्षिक सुधारों के लिए लगातार संघर्ष किया है। प्रांत मंत्री अंकित पटेल ने कहा एबीवीपी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि इसने देश को एक ऐसा छात्र संगठन उपहार में दिया है जो वर्षों के अथक प्रयास और समर्पण से बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक हरीश रोतेला , परिषद् के क्षेत्रीय संगठन मनोज नीखरा वा प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय विशेष रूप से उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के 1200 से अधिक पूर्व व वर्तमान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रदर्शनी में दिखाई स्त्री शक्ति कार्यक्रम में शिवाजी मंडपम

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *