महाराष्ट्र में भोजनालयों सहित 5,244 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के बाद पिछले तीन महीनों में 24.42 करोड़ रुपये की मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की गई है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एफडीए ने एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जब्त की गई सामग्री में दूध, मिठाई, खोया, मावा, सूरजमुखी के बीजों का तेल और पाम तेल शामिल है।
विज्ञप्ति में बताया गया कि नौ करोड़ रुपये के मूल्य का प्रतिबंधित गुटखा जब्त करने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 328 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विज्ञप्ति के अनुसार, त्योहारी मौसम के तहत प्रशासन ने मिलावट के खिलाफ अभियान शुरू किया है जिसमें कड़े कदम उठाए गए हैं और अपराधियों पर जुर्माना लगाया है। इस अभियान के लिए उसने उड़न दस्तों का भी गठन किया है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।