एपल के आईफोन-15 को मिल रहा जबरदस्त रिस्पांस: आईफोन-14 के मुकाबले दोगुनी रही पहले दिन सेल, शुरुआती कीमत ₹79,990

नई दिल्ली20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एप्पल के आईफोन-15 सीरीज की सेल ओपन होते ही इसे जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। शुक्रवार 22 सितंबर को सेल के पहले दिन नए आईफोन-15 की बिक्री आईफोन-14 के मुकाबले दोगुनी हुई है।

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सेल के पहले दिन मेड इन इंडिया आईफोन-15 और आईफोन 15 प्लस की भारी डिमांड देखने को मिली है।

स्टोर के बाहर लगी लंबी लाइन
भारत में एपल के दिल्ली और मुंबई के दोनों ऑफिशियल स्टोर सुबह 8 बजे ही खुल गए थे। आम तौर पर यह 11 बजे खुलते हैं। एपल के नए डिवाइस खरीदने के लिए दोनों स्टोर के बाहर कस्टमर्स की लंबी लाइन देखने को मिली। मुंबई के BKC स्टोर पर एक कस्टमर ने बताया कि वह कल दोपहर 3 बजे से लाइन में लगा हुआ था।

न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा,’मैं भारत के पहले एपल स्टोर से पहला आइफोन लेने के लिए 17 घंटे से लाइन में लगा हुआ हूं। मैं अहमदाबाद से आया हूं…’

ऐसा पहली बार है कि डिलीवरी के पहले दिन से ही मेड इन इंडिया आईफोन मिल रहे हैं। वैसे तो भारत में साल 2016 से ही आईफोन बन रहे हैं, लेकिन इनकी मैन्युफैक्चरिंग लॉन्चिंग के बाद शुरू होती थी। इस बार लॉन्चिंग से पहले ही इसका प्रोडक्शन शुरू हो गया था।

मुंबई के BKC स्टोर पर आईफोन-15 लेने पहुंचा एक कस्टमर। वो नया आईफोन खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई आया है।

मुंबई के BKC स्टोर पर आईफोन-15 लेने पहुंचा एक कस्टमर। वो नया आईफोन खरीदने के लिए अहमदाबाद से मुंबई आया है।

दिल्ली में एपल साकेत स्टोर के बाहर आईफोन-15 सीरीज के फोन खरीदने के लिए लोग लाइन में लगे हैं।

दिल्ली में एपल साकेत स्टोर के बाहर आईफोन-15 सीरीज के फोन खरीदने के लिए लोग लाइन में लगे हैं।

दिल्ली में एपल साकेत स्टोर के बाहर लाइन में लगे लोग।

दिल्ली में एपल साकेत स्टोर के बाहर लाइन में लगे लोग।

एक्टर आर माधवन ने आईफोन-15 की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- 'मिल गया। मेड इन इंडिया आईफोन 15 लेने पर प्राउड और थ्रिल्ड हूं।

एक्टर आर माधवन ने आईफोन-15 की फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा- ‘मिल गया। मेड इन इंडिया आईफोन 15 लेने पर प्राउड और थ्रिल्ड हूं।

12 सितंबर को लॉन्च हुई थी आईफोन 15 सीरीज
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने वॉच सीरीज 9 और वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश की है। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है।

टाइटेनियम की बॉडी
इस बार आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *