फिरोजाबाद. फिरोजाबाद में दिल दहलाने वाली घटना हो गई. यहां एक युवक की पड़ोसी ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद से वह बदला लेने की फिराक में था. फिर वह मंगलवार के दिन टॉकीज में एनिमल फिल्म देखने गया. जब लौटा तो उसने पड़ोसी के साथ ही शराब पी और उसके 6 साल के मासूम बेटे के साथ खौफनाक कांड कर दिया. पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मामला फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना इलाके के कश्मीरी गेट का है. यहां के रहने वाले मोहम्मद राशिद नाम के मजदूर का 6 साल का अबुर्ज उर्फ पन्नू नाम का बच्चा मंगलवार की रात लापता हो गया. इसके बाद परिवार वाले कई घंटों तक उसे ढूंढ़ते रहे. फिर पुलिस थाने जाकर शिकायत की. जिसमें उन्होंने पड़ोस में रहने वाले हाशिम और बिलाल पर शक जताया था. इस पर पुलिस ने हाशिम को हिरासत में लेकर पूछताछ की.
गटर में मिला बच्चे का शव
बुधवार की सुबह एक निर्माणाधीन मकान में मासूम का शव मिला. उसके गले पर प्लास्टिक की रस्सी बंधी थी. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक हाशिम ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उसका राशिद से विवाह हुआ था. इस दौरान राशिद ने उसकी पिटाई कर दी थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने बच्चे की हत्या कर दी.
एनिमल फिल्म देखकर शराब पी फिर हत्या
हाशिम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार के दिन एनिमल फिल्म देखने गया था, वहां से लौटकर पड़ोसी राशिद के साथ ही शराब पीकर घर जा रहा था. तभी रास्ते में बच्चा पन्नू मिल गया. वह सामान दिलाने के बहाने पन्नू को लगभग 200 मीटर दूर निर्माणाधीन मकान में ले गया. जहां प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने शिकायत के आधार पर हाशिम और बिलाल को गिरफ्तार किया है. बिलाल की मामले में क्या भूमिका है जांच की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Firozabad News, UP news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2023, 12:05 IST