नई दिल्ली. ‘कबीर सिंह’ और ‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ पिछले साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शुमार थी. पिछले साल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म 26 जनवरी के मौके पर ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म की रिलीज ने दर्शकों के बीच एक नई बहस को जन्म दिया था. ऑडियंस और क्रिटिक्स के एक तबके ने इस फिल्म को महिला विरोधी बताया था. अब फिल्म की ओटीटी रिलीज पर ये बहस एक बार फिर तेज हो गई है. हाल ही में फिल्म की स्टारकास्ट ने अनुभव सिंह बस्सी संग बातचीत में फिल्म पर हुए विवादों पर भी चुप्पी तोड़ी है.
रिलीज के बाद ‘एनिमल’ को अनुकूल समीक्षा नहीं मिली, जहां कई लोगों ने इस फिल्म को महिला विरोधी बताया, तो वहीं कई ने फिल्म में जरूरत से ज्यादा मारपीट होने पर फिल्म की निंदा की थी. अब रणबीर कपूर ने इन सब विवादों पर खुलकर अपनी राय रखी है. एक्टर कहते हैं, ‘समाज में महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर अब बात हो रही है जोकि एक बहुत अच्छी बात है. सिनेमा की वजह से इस मद्दे पर बहस शुरू हुई है’.
रणबीर कपूर ने पहली बार किया एक्शन
वहीं रणबीर कपूर ने फिल्म में पहली बार एक्शन करने के बारे में भी अपनी राय व्यक्त की. उनके को-स्टार बॉबी देओल ने उनसे पूछा कि क्या वह फिल्म में इतना एक्शन करके थक नहीं गए?, जिसपर वह कहते हैं कि नहीं क्योंकि ये पहला मौका था जब वह किसी फिल्म में एक्शन कर रहे थे.
संदीप रेड्डी वांगा की तारीफों के पुल बांधते हुए रणबीर कहते हैं कि ‘एनिमल’ निर्देशक के पास एक्शन फिल्मों को शूट करने का अलग नजरिया है. वह उन डायरेक्टर्स की तरह नहीं हैं जो एक्शन सीन्स को बीच में रखते हैं. ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना अहम भूमिकाओं में नजर आए थे.
.
Tags: Entertainment news., Ranbir kapoor, Rashmika Mandana
FIRST PUBLISHED : January 28, 2024, 18:39 IST