रिपोर्ट नीरज कुमार
बेगूसराय. पुलिस के नाम से आंखों में एक गंभीर से व्यक्ति की छवि उभरती है. और अगर वो ऐसा अफसर हो जिसने नक्सलियों औऱ बदमाशों को ढेर किया हो तो एक अलग ही इमेज बनती है. लेकिन बिहार का एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अब डांसिंग स्टार है. सोशल मीडिया पर भी हो ज़बरदस्त हिट है.
ये रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं राकेश रमन. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट. बिहार में नक्सलियों औऱ बदमाशों के इन्होंने 50 से ज्यादा एनकाउंटर किए. लेकिन अब ये हैं डांसिंग कॉप. इन्हें डांस का जुनून है. अपने डांस की रील बनाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं. ये वीडियो हिट हो चुके हैं. इनका मानना है अगर फिट और स्वस्थ रहना है तो हमें उम्र को बाधा नहीं बनने देना चाहिए. इसी फार्मूले को फॉलो करते और हिन्दी के अलावा पूनम दूबे की भोजपूरी गीतों पर जब डांस करते हैं तो देखने वाले भी दंग रह जाते हैं.
75 की उम्र में 55 सी दीवानगी
राकेश रमन के वायरल रील देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि ये पुलिस इंस्पेक्टर रहे होंगे. इनकी डांसिंग स्किल बड़े-बड़े एक्टर्स के डांस को टक्कर देती है. ये 75 साल के हो चुके हैं लेकिन फिटनेस ऐसी कि सिर्फ 55 के दिखते हैं. रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राकेश रमन झा का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को इंस्पायर कर रहा है.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Nayay Yatra : राहुल गांधी का कटिहार में रोड शो, कई रूट डायवर्ट, ट्रैफिक प्लान देखकर घर से निकलें
हिट हैं झा साहब
राकेश रमन झा बताते हैं अपने गांव के परिवेश में रहकर लोगों की एक्टिविटी देखकर एक्टिंग सीखी. आस-पास के कलाकारों को देखकर मन में ख्याल आया क्यों ना इनके जैसा बना जाए. बस इसी भावना को लेकर आगे बढ़ते रहे. रिटायर्ड इंस्पेक्टर राकेश रमन झा का मानना है डांसिंग बिंदास जीवन जीने का एक कारगर जरिया है. बीएमपी के जवानों के बीच भी इनकी चर्चा होती रहती है.
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट
राकेश रमन झा 1976 बैच के हैं. दारोगा के पद से इन्होंने पुलिस में नौकरी शुरू की थी. वो इंस्पेक्टर पद से बेगूसराय स्थित बीएमपी-8 से हाल हीं में रिटायर्ड हुए हैं. इनका मूल घर बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र में है. 1976 बैच में दरोगा बनने के बाद पलामू, झाझा जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में उनकी ड्यूटी लंबे समय तक रही. इस दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा एनकाउंटर किए . बिहार और झारखंड की सरकार इन्हें कई बार सम्मानित कर चुकी है.
.
Tags: Begusarai news, Bihar viral news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 30, 2024, 21:05 IST