एनआरआई विश्वकर्मा हत्याकांड: पति की हत्या में शामिल पत्नी समेत तीन पर गैंगस्टर, दोस्त संग मिलकर की थी वारदात

NRI Vishwakarma murder case Gangster on three including wife involved in husband murder

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया।

विस्तार


दुबई में नौकरी करने वाले रामानंद विश्वकर्मा की गीडा इलाके में हुई हत्या में शामिल उनकी पत्नी सीताजंली, सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी बृजमोहन विश्वकर्मा व खजनी के अभिषेक चौहान पर पुलिस ने गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने डीएम के अनुमोदन के बाद यह कार्रवाई की है। पत्नी सीताजंली का बृजमोहन से प्रेम संबंध था और इसमें बाधक बनने पर ही हत्या की गई थी। बृजमोहन ने अपने दोस्त अभिषेक के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

जानकारी के मुताबिक, बृजमोहन ने यू-ट्यूब से हत्या का आइडिया लिया था। वीडियो देखकर उसने जाना था कि नींद की गोली की कितनी मात्रा खाने में मिलाने पर चार से पांच लोगों को बेहोशी की हालत में पहुंचाया जा सकता है।

पुलिस की जांच में पता चला था कि वह खुद भी कभी-कभार नींद की गोली का इस्तेमाल करता है। इस वजह से उसे आसानी से डॉक्टर के पर्चे पर नींद की गोली मिल गई थी। इसी का इस्तेमाल कर उसने प्रेम में बाधक बन रहे अपने रिश्तेदार को मौत की नींद सुला दिया।

इसे भी पढ़ें: भू-माफिया कमलेश और उसके साथी पर तीन और एफआईआर, कई और नाम भी आए सामने

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *