NIA Recruitment 2024 Notification: नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) में नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर है. एनआईए ने असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- I और अपर डिवीजन क्लर्क के पदों पर बहाली के लिए भर्तियां निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे एनआईए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
एनआईए भर्ती 2024 के जरिए कुल 40 पदों पर बहाली की जाने वाली है. इन पदों पर ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन करके नौकरी पा सकते हैं. उम्मीदवार इन पदों पर 2 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. अगर आप भी एनआईए के इस भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो दिए गए तमाम खास बातों को ध्यान से पढ़ें.
एनआईए में इन पदों पर हो रही है बहाली
आधिकारिक नोटिफिकेशन अनुसार इस भर्ती के तहत असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड- I और अपर डिवीजन क्लर्क के पदों पर बहाली की जाने वाली है.
एनआईए में आवेदन करने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उनकी आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि के अनुसार अधिकतम आयुसीमा 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
एनआईए में नौकरी मिलने पर मिलेगी सैलरी
एनआईए भर्ती 2024 के लिए चुने गए उम्मीदवारों को नीचे दिए गए अनुसार सैलरी दी जाएगी.
असिस्टेंट- पे मैट्रिक्स में लेवल 06 के तहत 35400 रुपये 112400 रुपये दिया जाएगा.
स्टेनोग्राफर ग्रेड I- पे मैट्रिक्स में लेवल 06 के जरिए 35400 रुपये से 112400 रुपये सैलरी मिलेगी.
अपर डिवीजन क्लर्क- पे मैट्रिक्स में लेवल 04 के तहत मासिक वेतन 25500 रुपये से 81100 रुपये दिया जाएगा.
देखें यहां आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
NIA Recruitment 2024 अप्लाई करने का लिंक
NIA Recruitment 2024 Notification
अन्य जानकारी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ विधिवत भरे हुए आवेदन फॉर्म को एसपी (प्रशासन), एनआईए मुख्यालय, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 को अंतिम तिथि तक या उससे पहले भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें…
भारतीय डाक में बिना परीक्षा मिलती है यह नौकरी, इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत, जानें तमाम डिटेल
रेलवे में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, आवेदन करने की कल है अंतिम तिथि, बेहतरीन है मंथली सैलरी
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, NIA
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 14:26 IST