एनआईए ने चार राज्यों में की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में कई स्थानों पर छापेमारी की।
ये छापेमारी भाकपा (माओवादी) के एक वरिष्ठ नेता से जुड़े मामले के सिलसिले में की गई।

तेलंगाना पुलिस ने भाकपा (माओवादी) नेता को सितंबर 2023 में हैदराबाद में गिरफ्तार किया था।
जांच एजेंसी के एक प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा कि एनआईए की टीमों ने छह स्थानों पर आरोपियों और संदिग्धों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें दो जगह हैदराबाद में हैं।

इसके अलावा ठाणे (महाराष्ट्र), चेन्नई, मलप्पुरम और पलक्कड़ (केरल में) एक-एक स्थान पर छापे मारे गए।
एजेंसी ने छापेमारी में प्रतिबंधित संगठन भाकपा (माओवादी) से जुड़े आपत्तिजनक दस्तावेज और किताबें बरामद की।

उन्होंने बताया कि सिम कार्ड के साथ छह मोबाइल फोन और 1,37,210 रुपये नकद भी जब्त किए गए हैं।
यह मामला सितंबर 2023 में भाकपा (माओवादी) की केंद्रीय समिति के सदस्य संजय दीपक राव की गिरफ्तारी के बाद तेलंगाना में साइबराबाद पुलिस द्वारा दर्ज किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *