BPSC Teacher Recruitment 2024 Notification: सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी (Sarkari Naukri) की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है. बीपीएससी टीचर भर्ती 2024 के तहत कई पदों पर बहाली की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे 10 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी. इससे पहले मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने इसके बारे में जानकारी दी थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-), मध्य विद्यालय शिक्षक (कक्षा 6-8), माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 9-10) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 11-12) के पदों पर बहाली की जाएगी.
बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी प्राथमिक शिक्षक के पदों पर आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और टीजीटी/पीजीटी शिक्षक के लिए 21 वर्ष और अधिकतम आयु पुरुष के लिए 37 वर्ष और महिला के लिए 40 वर्ष होनी चाहिए.
देखें यहां अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
BPSC Teacher Recruitment 2024 आवेदन करने का लिंक
BPSC Teacher Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
ऐसे करें आवेदन
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करके पर्सनल डिटेल, वैध ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.
अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें.
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि सहित सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें.
डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले अच्छी तरह से पढ़ लें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें…
IIM में नहीं मिला एडमिशन, तो न हो निराश, ऐसे कर सकते हैं मैनेजमेंट की पढ़ाई
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने TET नवंबर 2023 का रिजल्ट किया जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक
.
Tags: BPSC, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 15:08 IST