एग्जिट पोल को अशोक चौधरी ने बताया एजेंडा, अवैध मदरसे पर दी प्रतिक्रिया

highlights

  • एग्जिट पोल को अशोक चौधरी ने बताया एजेंडा
  • अवैध मदरसे के साथ ही मांगी अवैध स्कूलों की लिस्ट
  • रत्नेश सदा के वायरल ऑडियो पर दी प्रतिक्रिया

Patna:  

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आने वाले हैं, उससे पहले एग्जिट पोल जारी किया गया है. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि एग्जिट पोल अब एजेंडा पर रहता है, लोकसभा चुनाव देख लीजिए हम दूसरे राज्यों का नहीं जानते हैं. विधानसभा चुनाव देख लीजिए दोपहर तक हम लोगों को हरा रहा था, तो एग्जिट पोल और सट्टा बाजार वह कोरिलेट करता है. सट्टा बाजार जिसका चढ़ा रहेगा, एग्जिट पोल उसी का दिखा देता है. इसलिए उस सब पर हम लोग का विश्वास नहीं है. जनता ने जिसको आशीर्वाद दिया है, वह सर्वोपरि है और जो रिजल्ट आएगा, उसका हम लोग सम्मान करेंगे.

विधानसभा चुनाव का एग्जिट पोल जारी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के X पोस्ट पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि उनको लिस्ट भेजना चाहिए. केंद्र सरकार से वैसे मदरसों का नंबर जब उन लोगों को पता है, तो उन लोगों ने सर्वे कराया होगा. केंद्र सरकार को लिस्ट भेजना चाहिए. अब मदरसे भी हैं, बहुत से स्कूल भी हैं, बहुत से बच्चे जो पढ़ तो रहे हैं. अवैध हो, चाहे वैध हो, आप पैसा दे ही नहीं रहे हैं. कितने प्राइवेट स्कूल है, वह बंद नहीं होना चाहिए, वह भी बंद होना चाहिए. जो अवैध प्राइवेट स्कूल है, उसको भी बंद करना चाहिए. मदरसा ही क्यों, यह सब विडंबना करने वाले लोग हैं. कम से कम पढ़ा तो रहा है, बच्चे हमारे स्कूल तो आ रहे हैं.

एग्जिट पोल को अशोक चौधरी ने बताया एजेंडा

अल्पसंख्यक के बच्चे जब पढ़ेंगे, तब ना उनको समझ में आएगा, हिंदू क्या है? मुसलमान क्या है? क्रिश्चियन क्या है? गिरिराज सिंह टाइप जो फंडामेंटलिस्ट लोग हैं. खाली हिंदू के नाम पर विडंबना करते हैं. घर में आप एक गाय पालते हैं, उसे प्रेम हो जाता है. यह सब हिंदू और मुस्लिम में लगे हुए हैं. दुनिया कहां से कहां जा रहा है. प्रेम कहां से कहां बढ़ रहा है. यह सब हारने वाले लोग हैं, हार जाएगा. इस बार काम तो कुछ किया नहीं है. मदरसा खोजना है, लिस्ट तो भेजिए. अवैध स्कूल का भी लिस्ट भेजिए मदरसा ही क्यों, कुछ काम थोड़ी ना किए हैं, हारेंगे ही टिक्की और रुद्राक्ष पहनकर खाली हिंदू-हिंदू से वोट थोड़ी ना आ जाएगा.

अवैध मदरसे के साथ ही मांगी अवैध स्कूलों की लिस्ट

भीम संसद के तर्ज पर बीजेपी 17 दिसंबर को अंबेडकर कार्यक्रम करवा रही है. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हर पॉलीटिकल पार्टी को अधिकार है. जितना अंबेडकर की बात होगी, दलितों पर चर्चा होगी, वह तो दलितों के कल्याण के लिए ही होगा. हम तो स्वागत करते हैं, जो लोगों ने ऐसा निर्णय किया है. सभी राजनीतिक दलों में दलितों का वर्चस्व बढ़े. इससे अच्छी और क्या बात होगी हमारे लिए, इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा रह नहीं गया है. इसे सिर्फ दो बात पूछिए बेरोजगारी और महंगाई.

रत्नेश सदा के वायरल ऑडियो पर दी प्रतिक्रिया

बीते दिनों बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि रत्नेश सदा, सुनील कुमार, रूबल रविदास सब ने बहुत मेहनत किया है. रत्नेश सदा की बड़ी पॉपुलरिटी है, उससे परेशान होकर लोगों ने उनको विडंबना में फंसा दिया. जो लोग इनके खिलाफ चुनाव लड़ते हैं.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *