नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेटा का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए डुअल-अकाउंट फीचर लेकर आ रहा है। यह जल्द सभी के लिए रोलआउट होगा, जिसके बाद यूजर्स फोन के एक वॉट्सऐप ऐप में दो अलग-अलग नंबर से अकाउंट बना सकेंगे। यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप की तरह दो अकाउंट को एक ऐप में लॉगइन करने का ऑप्शन देता है।
मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को फेसबुक पोस्ट में वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें अकाउंट स्विच करने का ऑप्शन दिखाई दे रहा है।
डुअल वॉट्सऐप अकाउंट फीचर कैसे काम करेगा?
- मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डुअल वॉट्सऐप अकाउंट फीचर को यूज करने के लिए यूजर्स के पास डुअल नंबर सपोर्ट वाला फोन होना चाहिए।
- अपडेट रोलआउट होने के बाद यूजर्स को वॉट्सऐप की सेटिंग्स में ‘एड अकाउंट’ का ऑप्शन मिल जाएगा।
- उस ऑप्शन के जरिए यूजर्स एक ऐप में दो अकाउंट बनाने के साथ दोनों अकाउंट के लिए अलग-अलग सेटिंग्स कस्टमाइज कर सकेंगे।
PayTm के CEO ने वॉट्सऐप के नए फीचर की तारीफ की
PayTm के CEO और फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने वॉट्सऐप के नए फीचर की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट की रिप्लाई में लिखा,’नया फीचर इंडियन मार्केट के लिए गेम चेंजर हो सकता है।