एक ही औचक निरीक्षण में खुली इस सरकारी अस्पताल की पोल… प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अल्ट्रासाउंड कर्मी व डॉक्टर नपे 

रिपोर्ट- गुलशन कश्यप
जमुई. बिहार के एक अस्पताल में एक अफसर निरीक्षण के लिए आए. वो अचानक आए थे इसलिए अस्पताल की व्यवस्था की पोल खुल गयी. उन्हें जो देखने मिला उसकी कल्पना भी नहीं की थी. अधिकारी ने कुछ ऐसा देख लिया, इसके बाद उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. अफसर ने वहां मौजूद अधिकारियों की क्लास तो लगा ही दी. जांच का आदेश भी दे दिया. और अब एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी है.

यह मामला जमुई जिले से जुड़ा हुआ है. गुरुवार देर शाम स्वास्थ्य विभाग के मुंगेर प्रमंडल के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.वीरेंद्र कुमार झाझा रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे.

सरकारी अस्पताल का निजी इस्तेमाल
स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ.वीरेंद्र कुमार झाझा हॉस्पिटल का हाल देखकर हैरान रह गए. अस्पताल में ना तो कोई डॉक्टर था और न ही वहां किसी प्रकार की कोई अन्य व्यवस्था थी. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रोज झारखंड से अस्पताल आते जाते हैं. अस्पताल परिसर में निजी अल्ट्रासाउंड कर्मी सरकारी अल्ट्रासाउंड मशीन का उपयोग कर रहा था. ये देखकर क्षेत्रीय निदेशक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. उन्होंने वहां खड़े कर्मचारियों को फटकार लगा दी. अल्ट्रासाउंड करने वाले निजी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें- दवाई से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक सबमें पिपरमिंट की भारी डिमांड, खेती का सुनहरा मौका, जेब में आएंगे लाखों रुपए

अब सब नपेंगे
डॉ.वीरेंद्र कुमार ने देखा ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर भी अस्पताल में नहीं थे. उन्होंने कहा सिविल सर्जन से इस मामले में बात की जाएगी. उनसे जवाब मांगा जाएगा. अगर स्वास्थ कर्मी नियमानुसार ड्यूटी नहीं करते हैं तो सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अल्ट्रासाउंड कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी और जो भी डॉक्टर ड्यूटी से गायब हैं, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा

Tags: Bihar health department, Jamui news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *