एक हजार करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

GST

प्रतिरूप फोटो

ANI

जांच से पता चला है कि कुल 232 फर्जी कंपनियां, देश भर में विभिन्न स्थानों पर पंजीकृत हैं और उन्होंने लगभग 1,048 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा किया है। इनमें से 91 कंपनियां एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकृत हैं।

मेरठ सीजीएसटी आयुक्त कार्यालय ने बृहस्पतिवार को 232 फर्जी कंपनियों के नेटवर्क के जरिये 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फर्जी दावा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेरठ आयुक्त कार्यालय की केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की अपवंचना-रोधी शाखा ने अक्टूबर, 2023 में एक बड़े ‘सिंडिकेट’ की जांच शुरू की, जिसने फर्जी बिलिंग के जरिये धोखाधड़ी से आईटीसी का दावा किया था।

अबतक की गई जांच से पता चला है कि कुल 232 फर्जी कंपनियां, देश भर में विभिन्न स्थानों पर पंजीकृत हैं और उन्होंने लगभग 1,048 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा किया है। इनमें से 91 कंपनियां एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकृत हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *