हाइलाइट्स
पटना में महिला पुलिस कांस्टेबल को लव जिहाद के तहत प्रेम जाल में फंसाया.
वीडियो वायरल कर ठगे लाखों रुपए, दर्ज केस के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार.
पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक महिला सिपाही के साथ लव जिहाद का मामला सामने आया है. पटना पुलिस की महिला सिपाही को सागिर अंसारी नामक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसाया. जब महिला सिपाही को सगीर अंसारी के धर्म की जानकारी मिली तो उसने उससे सारे संबंध रखने से मना कर दिया. इसके बाद युवक द्वारा महिला सिपाही की इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसके साथ ली गई तस्वीर और वीडियो को वायरल कर बदनाम करने की कोशिश की गई. इस संबंध में महिला सिपाही द्वारा बुद्ध कॉलोनी थाने में सागीर अंसारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया.
महिला सिपाही ने जिस युवक सगीर अंसारी के ऊपर आरोप लगाया है. वह मूल रूप से बिक्रमगंज के सलेमपुर का रहने वाला बताया जाता है. बुद्ध कॉलोनी पुलिस द्वारा आरोपी सागीर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला सिपाही द्वारा दिए गए आवेदन की मानें तो सागीर अंसारी से उसकी 1 साल से दोस्ती चल रही थी और बातचीत भी हो रही थी. इस दौरान सागीर अंसारी ने अपने धर्म को छुपा कर महिला से दोस्ती की उसको साथ मे घुमाया और संबंधों को बढ़ा लिया.
हालांकि, इसके बाद जब सच्चाई पता चली तो महिला सिपाही ने उससे सारे संबंधों को खत्म कर लिया. बाद में आरोपी ने महिला सिपाही के साथ ली गई तस्वीर और वीडियो को इंस्टाग्राम पर डाल दिया उससे पैसे की भी उगाही की. बताया जाता है कि लाखों रुपए महिला सिपाही से आरोपी ने वसूल लिए.
केस दर्ज करवाने वाली महिला सिपाही ने पटना पुलिस को बताया कि उसने दोस्ती के दौरान कई बार छेड़खानी और शारीरिक संबंध बनाने की भी कोशिश की. फोटो वायरल नहीं करने का आश्वासन देकर उसने उसे लाखों की ठगी कर ली थी, इसलिए मजबूरन उसके खिलाफ पुलिस में उसने शिकायत की.
.
Tags: Bihar News, Love jihad, Patna News Update
FIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 10:06 IST