एक बोल पर 17 लाख की Thar नहर में फेंक दी सिद्धू मूसेवाला के फैन ने

Sidhu Moosewala Fan Harpreet thrown his thar in Canal, जालंधर: कलाकार बहुत बड़ा शब्द है। ये लाखों-करोड़ों लोगों को ऐसे ही मुरीद नहीं बना लेता। दूसरी ओर त्याग की बात करें तो एक मुरीद कई बार कलाकार से भी बड़ा काम कर जाता है। हाल ही में पंजाब के जालंधर से ऐसी ही एक घटना सामने आई है। यहां इलाके के एक जाने-माने वकील ने अपनी 17 लाख की महिंद्रा थार को नहर में फेंक दिया। वजह बड़ी दिलचस्प है। दरअसल, किसी ने ताना मार दिया कि तेरे पास भी थार है और मूसेवाला (पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला) के पास भी थार थी। अगर तू मूसेवाला का इतना ही बड़ा फैन है तो अपनी थार को नहर में फेंक दे। फिर क्या था, वकील ने तुरंत सिंगर का फैन होने का सबूत दे डाला।

बता दें कि सोमवार सुबह जालंधर के बस्ती बावा खेल इलाके से गुजरती नहर में एक महिंद्रा थार को डूबे देखकर हड़कंप मच गया। पता चला कि यह यहां के जाने-माने वकील हरप्रीत की है और उन्होंने इसे जान-बूझकर नहर में फेंक दिया। एडवोकेट हरप्रीत का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है। इंसाफ न मिलने के चलते आज उन्होंने ने अपनी थार कार को नहर में ले गए।उन्होंने कहा ऐसी ही थार कार सिद्धू मूसेवाला के पास थी और उसी थार में सवार सिद्धू मूसेवाला को हथियारों द्वारा गोलियां मारकर हत्या करदी गई थी।लगभग एक घटने पहले उन्होंने अपनी थार कार नहर में ले गए थे।हरप्रीत ने कहा की 1 घंटे से थार नहर के पानी के बीच में है और नहर में रोज आकार नहाने वाले बच्चों ने उनकी थार कार को सूचना आसपास के लोगो दी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को देकर बुलाया।पुलिस के आने के बाद क्रेन मंगवाकर थार को बाहर निकाला गया। एडवोकेट हरप्रीत का कहना है की अगर उनकी कर का नुकसान होता है तो वहीं इसके जिम्मेदार है। उन्होंने आखिर में बताया कि ज्यादातर खरड़ होते हैं और पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के वकील है।

आपको बता दे कि सिद्धू मूसे वाला कुछ आने वाले फैंस की संख्या अधिकतर है और इसमें एडवोकेट जैसे लोग भी उनके फैंस की लिस्ट में आ गए हैं। जिनका आज भी महसूस हो रहा है की सिद्धू मूसे वाला की हत्या के मामले में अभी तक इंसाफ नहीं मिल पाया है इसलिए वह उन्हें इंसाफ दिलाने के लिए कई तरह के तरीके आजमा रहे हैं।

– विज्ञापन –

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *