एक बाइक पर 5 सवारी… वीडियो हुआ वायरल, अब ट्रैफिक पुलिस ने की ये कार्रवाई

गुलशन कश्यप/जमुई. एक बाइक पर सवार होकर पांच युवकों को घूमना भारी पड़ गया. ट्रैफिक पुलिस अब उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लेने वाली है. दरअसल, जमुई शहर में एक बाइक पर सवार पांच युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सभी युवक ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

मामला जमुई शहर का है. वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक पर पांच युवक सवार हैं. जहां एक तरफ लगातार यातायात पुलिस लोगों की सुरक्षा को लेकर व्यापक पैमाने पर ठोस कदम उठा रहे हैं तो वहीं जमुई में सोशल मीडिया पर युवकों का यह वीडियो चर्चा का केंद्र बना हुआ है. लेकिन अब इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है.

जमुई मलयपुर मुख्य मार्ग का है वीडियो
यह वीडियो जमुई शहर से मलयपुर जाने वाले मुख्य रास्ते का है. जिसमें दिख रहा है कि एक बाइक पर पांच युवक सवार हैं तथा काफी तेजी से जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी युवक जमुई जिला के सतगामा के रहने वाले हैं. उनमें से एक युवक यह कहता हुआ दिख रहा है कि सभी लोग अस्पताल से घर जा रहे हैं. लेकिन सवाल यह उठता है कि बीच सड़क पर एक बाइक पर सवार पांच युवकों की कलाबाजी करना कितना खतरनाक हो सकता है. किसी व्यक्ति ने युवकों का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो अब चर्चा का केंद्र बन गया है. फिलहाल ट्रैफिक पुलिस अब उनकी पहचान करने में लगी हुई है.

ट्रैफिक पुलिस करेगी यह कार्रवाई
एक बाइक पर सवार पांच युवकों की कलाबाजी के मामले में ट्रैफिक पुलिस एक्शन में आ गई है. जमुई यातायात पुलिस प्रभारी सदाशिव साहा ने बताया कि वीडियो की छानबीन की जा रही है. वीडियो में बाइक का नंबर भी दिख रहा है. जिसके आधार पर उन सभी बाइक सवार लोगों की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि उन बाइक सवार लोगों के खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा और उसके मालिक का लाइसेंस रद्द करने को लेकर भी कार्रवाई की जा रही है. यातायात प्रभारी ने बताया कि कहीं भी यातायात के नियमों को तोड़ा जाएगा तो इससे किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा.

.

FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 10:50 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *