हाइलाइट्स
डूंगरपुर के बिछीवाड़ा में हुआ हादसा
शादी समारोह से घर लौट रहे थे तीनों भाई
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके में मंगलवार रात को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन जवान चचेरे भाइयों की सड़क हादसे में एक साथ मौत हो गई. हादसे के बाद का मंजर देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा. वहीं मृतकों के परिजन सदमे में आ गए. तीनों भाइयों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी. हादसे के शिकार हुए तीनों भाई शादी समारोह से लौट रहे थे. पुलिस ने तीनों भाइयों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के अनुसार हादसा बिछीवाड़ा थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शिशोद गांव के पास हुआ. वहां एक कंटेनर ने कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के शिकार हुए तीनों युवक चचेरे भाई थे. वे तीनों एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे. मृतकों में पंकज डामोर (25), अक्षय डामोर (27) और महेश डामोर (26) शामिल हैं. वे भुवाली गांव के रहने वाले थे.
तीनों भाइयों ने मौके पर ही ही दम तोड़ दिया
ये तीनों भाई मंगलवार को दिन में एक शादी समारोह में गए थे. वहां से देर रात को वापस अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान रात करीब एक बजे एनएच-48 पर शिशोद गांव के पास एक कंटेनर ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी. इससे तेज धमाके की आवाज हुई. बताया जा रहा है कि कंटेनर कार को घसीटते हुए आगे तक ले गया. हादसे में तीनों ही भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हालात देखकर कंटेनर चालक कंटेनर को छोड़कर वहां से फरार हो गया. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया और उनके परिजनों को सूचना दी.
हादसे के बाद कंटेनर चालक हुआ फरार
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन सदमे में आ गए. बाद में उनके परिजन और ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. तीनों भाइयों के शव देखकर वे स्तब्ध रह गए. बुधवार को सुबह पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में उनके शवों को पोस्टमार्टम करवाया. पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर कंटेनर को जब्त कर लिया है. पुलिस फरार हुए कंटेनर चालक की तलाश कर रही है.
दो भाई शादीशुदा और एक अविवाहित था
मृतकों के परिजनों के मुताबिक पंकज डामोर अविवाहित था. जबकि अक्षय डामोर की शादी एक साल पहले हुई थी. उसके 10 दिन पहले ही बेटा हुआ है. मृतक महेश डामोर भी विवाहित था. उसके डेढ़ साल की एक बेटी है. एक ही परिवार के 3 चिराग बुझ जाने से भुवाली गांव में मातम पसर गया. ग्रामीण मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे हैं.
.
Tags: Big accident, Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2023, 13:18 IST