एक, दो नहीं… इस हाईटेक मंडी में होंगी इतनी सुविधाएं कि किसान कहेंगे वाह भाई! यहां काम शुरू

दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्य प्रदेश सरकार अब कृषि उपज मंडियों को हाईटेक करने में जुटी है. इसके लिए प्रदेश में “ए श्रेणी” की 39 मंडियों को चिन्हित किया है. इसमें खरगोन की कृषि उपज मंडी भी शामिल है. मंडी हाईटेक होने के बाद किसानों को कई सारी सुविधाएं मिलेंगी.

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की सुविधा को देखते हुए प्रदेश की सभी मंडियों को हाईटेक करने की मंशा जताई थी. प्रदेश में लगभग 230 मंडी हैं. फिलहाल, इसमें से 39 मंडियां चयनित की गई हैं, जिन्हें हाईटेक बनाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है.

15 मार्च से मिलेगी ये सुविधा
मंडी सचिव लक्ष्मण सिंह ठाकुर ने बताया कि खरगोन कृषि उपज मंडी को हाईटेक मंडी के लिए चयनित किया गया है. हाईटेक मंडी में हाईराइज शेड की जरूरत होती है. इसलिए 2 करोड़ 50 लाख की लागत से आनंद नगर स्थित कपास मंडी में हाईराइज शेड का निर्माण हो रहा है. इसकी लंबाई 85 मीटर एवं चौड़ाई 20 मीटर है. 15 मार्च 2024 तक शेड बनकर तैयार हो जाएगा.

हाईराइज शेड के फायदे
हाईराइज शेड का निर्माण इस प्रकार किया जा रहा है, ताकि उपज लेकर आए किसान यहां अपने सभी प्रकार के वाहनों को खड़ा कर सकें. किसानों से जुड़े छोटे-बड़े प्रोग्राम, सीएम की सभा या अन्य कोई भी आयोजन इसी शेड में हो सकेंगे.

हाईटेक मंडी ये सुविधा भी
हाईटेक मंडी प्रोजेक्ट के तरह मंडी में किसानों को प्राथमिक उपचार मिलेगा. घर बैठे ऑनलाइन उपज बेच सकेंगे. रात्रि विश्राम की सुविधा भी रहेगी. मंडी में डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, कंट्रोल रूम, इलेक्ट्रॉनिक व्हे ब्रिज, शेड, भंडार गृह, किसान बाजार, असेसिंग लैब, कैंटीन, हाइजेनिक टॉयलेट, बगीचे, सोलर ऊर्जा, बैंक/ATM जैसी अन्य फैसिलिटी मिलेगी.

Tags: Agriculture, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *